22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमेरपुर नगर निकाय चुनाव: टिकिट दावेदारों की दिनभर रही चहल-पहल

  - पार्टियों के आवेदन स्थल पर आवेदकों की रही भीड़ - सुमेरपुर नगर पालिका कुल वार्ड - 35

less than 1 minute read
Google source verification
सुमेरपुर नगर निकाय चुनाव: टिकिट दावेदारों की दिनभर रही चहल-पहल

सुमेरपुर नगर निकाय चुनाव: टिकिट दावेदारों की दिनभर रही चहल-पहल

सुमेरपुर। सुमेरपुर नगरपालिका चुनाव में विभिन्न वार्डों से पार्षद के लिए भाजपा व कांग्रेस से इस बार कई दावेदारों ने अपने-अपने आवेदन प्रभारियों को सौंपे। निर्धारित तिथि तक भाजपा में 168 व कांग्रेस में 116 आवेदन जमा हुए।

सुमेरपुर नगरपालिका में इस बार 35 वार्डों के लिए पार्षद के चुनाव 16 नवंबर को होंगे। भाजपा की ओर से इस बार निवर्तमान पालिकाध्यक्ष फूलाराम सुथार, उपाध्यक्ष रमेश राखेचा समेत कई निवर्तमान पार्षद इस बार फिर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। पार्षद के टिकट को लेकर भाजपा व कांग्रेस पार्टी की ओर से वार्डवार सर्वे कार्य भी किया जा चुका है। सर्वे रिपोर्ट व प्राप्त आवेदन पत्र जिला कमेटी के माध्यम से प्रदेश कमेटी को भेजे गए हैं। जहां अंतिम निर्णय होगा। नगरपालिका गठित होने के बाद आज तक हुए चुनाव में अधिकांश बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले पार्षदों की संख्या अधिक रहती है। यही वजह है कि अधिकांश बार सुमेरपुर नगरपालिका पर भाजपा का बोर्ड बना। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कांग्रेस की ओर से पार्टी के टिकट पर अधिकाधिक पार्षद जिताने के लिए कमर कसी है। वहीं भाजपा की ओर से विधायक जोराराम कुमावत के नेतृत्व में इस बार भी भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए जुटे हुए हैं। भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी बनने के लिए 35 वार्ड के लिए 168 आवेदन जमा हुए हैं। सबसे अधिक आवेदन सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित वार्ड 15 में 14 व सबसे कम वार्ड 33 एसटी पुरुष व 35 एसटी महिला के लिए आरक्षित सीट के लिए मात्र 2-2 आवेदन जमा हुए हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से 35 वार्ड के लिए 116 आवेदन जमा हुए हैं।

फैक्ट फाइल

- सुमेरपुर नगर पालिका

कुल वार्ड - 35

आवेदन कांग्रेस- 116

आवेदन भाजपा- 168

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग