पाली। जिले के सुमेरपुर के विधायक जोराराम कुमावत ने पाली में कानून व्यवस्था व सिरियारी क्षेत्र में मंगलवार को बालिका से हुए बलात्कार के मामले को विधानसभा में उठाया। उन्होंने बताया कि एक साल में सुमेरपुर क्षेत्र में कई चोरियां हुई, लेकिन नहीं खुली, चरस एमडी नाम के नशे का चलन बढ़ रहा है।
उन्होंने पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत, माफिया राज को लेकर पुलिस पर आरोप लगाए। पाली जिले में वर्तमान में अपराध बढ़ रहा है। तीन साल में बीस से ज्यादा मर्डर हुए। सुमेरपुर विधानसभा के पिचावा बलात्कार व हत्या प्रकरण, मनोहर राजपुरोहित अपहरण, मारवाड़ जंक्शन के कराड़ी में महिला की लूट व हत्या, मारवाड़ जंक्शन में महिला से लूट का मामला उठाया। उन्होंने सिरियारी बलात्कार प्रकरण में पीडि़ता का नाम भी विधानसभा में लिया। जो चर्चा का विषय रहा। इस दौरान उन्होंने पुलिस के कई अच्छे काम भी गिनाए।