विद्यार्थियों ने कहा कि 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी विषय के अध्यापक दिनेश भारती का तबादला कर दिया। अंग्रेस विषय का क्रॉस भी आधा-अधुरा पड़ा है। ऐसे में परीक्षा में बैठक संभव नहीं है।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले तीन माह से स्कूल में शारीरिक शिक्षक भी नहीं है। गणतंत्र दिवस पर बगैर शारीरिक शिक्षक के परेड कराई गई। बुधवार को अध्यापक का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।