पाली

VIDEO : यहां शिक्षक का हुआ तबादला, विद्यार्थी व ग्रामीण भडक़े, स्कूल के गेट पर जड़ दिया ताला

-पाली शहर के निकटवर्ती ढाबर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय [ Government higher secondary school ] का मामला

पालीFeb 12, 2020 / 03:36 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : यहां शिक्षक का हुआ तबादला, विद्यार्थी व ग्रामीण भडक़े, स्कूल के गेट पर जड़ दिया ताला

पाली। शहर के निकटवर्ती ढाबर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला होने पर बुधवार को विद्यार्थी व ग्रामीण भडक़ गए। उन्होंने स्कूल पर तालाबंदी कर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने कहा कि 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी विषय के अध्यापक दिनेश भारती का तबादला कर दिया। अंग्रेस विषय का क्रॉस भी आधा-अधुरा पड़ा है। ऐसे में परीक्षा में बैठक संभव नहीं है।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले तीन माह से स्कूल में शारीरिक शिक्षक भी नहीं है। गणतंत्र दिवस पर बगैर शारीरिक शिक्षक के परेड कराई गई। बुधवार को अध्यापक का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

Hindi News / Pali / VIDEO : यहां शिक्षक का हुआ तबादला, विद्यार्थी व ग्रामीण भडक़े, स्कूल के गेट पर जड़ दिया ताला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.