उन्होंने कहा कि मैं पाली की गलियों में साइकिल लेकर घूमा। संघ व देश सेवा से प्रेरित होकर काम किया। आपातकाल में पाली से मीसा बंदियों के साथ जेल में रहा। पाली की अपणायत व लाड-प्यार से ही देश हित में काम करने की ताकत मिली। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी मेरे अपने हैं। उनकी सेवा को मैं सदैव तैयार हूं। उन्होंने पाली में प्रचारक रहते हुए व आपातकाल से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए पुराने साथियों को नाम सहित याद किया। इससे पहले जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। भारत रक्षा मंच व भाजपा महिला मोर्चा की सुमन सैन, खुशबू सोनी, नीलम देसाई, पूजा सोनी के नेतृत्व में स्वागत द्वार पर तिलक लगाकर व आरती कर अगवानी की गई। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने शब्द सुमन से स्वागत किया।