पाली

शिवगंज महोत्सव : दुनिया को हंसाने वाली भारती शिवगंज की “अपणायत” की हुई कायल

– देश की ख्यातनाम हास्य कलाकार भारती सिंह को देखने व सुनने उमड़ी हजारों की भीड़
– चार घंटे तक चले कार्यक्रम में सुनील पॉल, उपासना सिंह जैसे कलाकारों ने श्रोताओं को किया लोटपोट

पालीMay 02, 2023 / 12:53 am

Manish kumar Panwar

शिवगंज महोत्सव : दुनिया को हंसाने वाली भारती शिवगंज की

शिवगंज. शिवगंज स्थापना दिवस महोत्सव के तहत रविवार रात को पेवेलियन मैदान में देश की ख्यातनाम हास्य कलाकार भारतीसिंह, सुनील पॉल व उपासना सिंह जैसे दिग्गज हास्य कलाकारों ने प्रस्तुति देकर देर रात तक लोगों को गुदगुदाया। कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। देश और दुनिया को अपनी हास्य कला के माध्यम से हंसाने वाली ख्यातनाम हास्य कलाकार भारती सिंह के चाहने वाले हजारों लोग देर रात तक कार्यक्रम में डटे रहे, वहीं हास्य कलाकार भारती सिंह भी शिवगंज की अपणायत की कायल हो गई। कार्यक्रम में पहुंचते ही पांडाल में मौजूद उनके हजारों की संख्या में चाहने वालों से जो प्यार मिला और दो तीन युवतियों व महिलाओं ने उनको केनवास पर उकेरा व उनके बेटे का स्कैच भेंट किया जो उनकी आंखें छलछला आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवगंज में यह पहला मौका है जब किसी लाइव शो के दौरान उनकी आंखें भर आई हो। इतना प्यार और स्नेह देने के लिए उन्होंने शिवगंज का आभार जताया।
हास्य कलाकारों को कार्यक्रम नौ बजे प्रारंभ होना था। बावजूद इसके सात बजे से ही लोग पेवेलियन पहुंचना शुरू हो गए थे। एक घंटे के भीतर पेवेलियन मैदान खचाखच भर गया। भारती सिंह शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पेवेलियन मैदान पहुंचे। कार्यक्रम में भारती सिंह अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंची, मगर उनके चाहने वाले देर तक उनका इंतजार करते रहे। रात 10 बजकर 40 मिनट पर जैसे ही भारती मंच पर पहुंची। उनके चाहने वालों के सब्र का बांध टूट पडा। हर कोई चाहता था कि वो भारती को नजदीक से देखे। भारती ने भी लोगों के प्यार व स्नेह को देखते हुए मंच से नीचे उतर आई और लोगों से मिलने लगी। इस दौरान उनके पास जाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए हर कोई लालायित नजर आया। इस दौरान व्यवस्थाओं को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
भावुक हुई भारती, कहा पहले कभी ऐसा नहीं हुआ

जिस समय भारती सिंह मंच से नीचे अपने चाहने वालों से मिल रही थी, उसी समय वहां खड़ी चित्रकार खुशबू कायमखानी सहित अन्य महिलाएं जो अपने हाथ से केनवास पर पेंसिल से उकेरी भारती सिंह और उनके बेटे की फोटो देख वह उनके पास पहुंच गई। जैसे ही उन्हें ये तस्वीर भेंट की तो उनकी आंखें भर आई। एक पल के लिए हंसी का माहौल थम गया। कुछ देर बाद भारती ने अपने आप को संभाला और कहा कि आज शिवगंज में जो हुआ पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। भारती ने कहा कि वे शो के दौरान कैसा भी माहौल हो कभी भावुक नहीं होती, क्योंकि उनका काम ही लोगों को हंसाना है। मगर शिवगंज का यह पहला लाइव शो है, जिसमें उनकी आंखें भर आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं सोचा था कि शिवगंज की जनता का उन्हें इतना प्यार मिलेगा। इसके लिए उन्होंने विधायक लोढा का आभार भी प्रकट किया।
अनुमति मिली तो खतरा-खतरा सीजन 3 शिवगंज में होगा

कार्यक्रम के दौरान शिवगंज की जनता की अपणायत से अभिभूत हुई भारती ने अपने पसंदीदा शो खतरा-खतरा सीजन 3 का शेड्यूल शिवगंज में ही करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विधायक संयम लोढ़ा ने चाहा और जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए आवश्यक अनुमति मिली तो वे निश्चित तौर पर खतरा-खतरा सीजन 3 की शूटिंग शिवगंज में ही करेगी। इस दौरान भारती ने मंच की दाहिनी तरफ बैठी सीमा गहलोत जो भारती की तरह ही दिखती है, उसको देख कहा कि मुझे नहीं पता था कि उनके जैसी दूसरी भारती शिवगंज में भी है। इस दौरान वे उनके पास गई और उनके साथ डांस भी किया।
पीतल की पतीली, पतीली में पपीता पीला पीला

कार्यक्रम के दौरान भारती जो एक छोटे से बच्चे लल्ली के नाम से पहचानी जाती है, शो के दौरान कुछ देर तक उन्होंने उसी लल्ली की आवाज में हास्य भी किया। अपना अधिकांश समय बच्चों के नाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए एक खेल खेलना चाहा और उसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से पारितोषिक के रूप में पांच हजार की राशि भी रखी। इस खेल में लाइन पांच बार लगातार बोलनी थी कि पीतल की पतीली, पतीली में पपीता पीला पीला.. इस लाइन को बोलने के लिए मंच पर कई बच्चे पहुंचे। उनके साथ भारती ने खुब हंसी मजाक भी की। आखिर तक कोई बच्चा टास्क को पूरा नहीं कर सका। अंत में भीड़ से उठकर आए एक बच्चे ने पांच बार नहीं बल्कि एक ही सांस में लगातार इस लाइन को सात बार बोलकर पांच हजार रूपए की राशि जीती। कलाकार भारती ने सवा घंटे तक लोगों का मनोरंजन किया।
सुनील पॉल और उपासना ने बांधा समां

जाने माने हास्य कलाकार सुनील पॉल और उपासना सिंह उर्फ जस्सी बुआ ने भी शहर की जनता को खूब गुदगुदाया। इन दोनों हास्य कलाकारों की मंच पर पकड़ इतनी मजबूत थी कि हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओं में से एक भी अपनी जगह से नहीं हट पाया।
जिला कलक्टर व विधायक ने किया कलाकारों का स्वागत

इस मौके पर शिवगंज की जनता की ओर से विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने हास्य कलाकारों भारती सिंह, सुनील पॉल, उपासना सिंह और साथी कलाकार राजन श्रीवास्तव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व पेवेलियन मैदान से सैंकडों की संख्या में लाइट पतंग भी उडाई गई, जो श्रोताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान आतिशबाजी भी जारी रही। कार्यक्रम से पहले विधायक, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, पार्षदों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने शिवगंज महोत्सव के दौरान सहयोग करने वाले भामाशाहों का साफा, पुष्पहार व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन

सोमवार दोपहर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में महोत्सव के तहत नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑडिशन राउंड में चयनित हुई प्रतिभाओं ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व महिलाओं व युवतियों के लिए केश सज्जा एवं सौन्दर्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

Hindi News / Pali / शिवगंज महोत्सव : दुनिया को हंसाने वाली भारती शिवगंज की “अपणायत” की हुई कायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.