इस योजना के प्रथम चरण के तहत शहरी क्षेत्र में यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसके बाद शहर के आस-पास 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। इस सुविधा को प्राप्त करने पर ग्राहक को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा। वह बैंक की तरह ही सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा। इ-मित्र क्योस्क के माध्यम से यह सुविधा देने वाले केन्द्र संचालकों को बैंक की ओर से ही भुगतान किया जाएगा।
ये सुविधाएं भी मिलेगी -सभी सरकारी योजनाओं के खाते खोले जाएंगे। -ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा दी जाएगी। -प्रधानमंत्री बीमा योजना के साथ अन्य बीमा योजनाओं की किस्त जमा करवाई जा सकेगी।
इन परेशानियों से मिलेगी राहत -लाइन में खड़ा नहीं रहना होगा। -घर के नजदीक सेवा केन्द्र होने से लम्बी दूरी तय नहीं करनी होगी। -बैंकों में जाकर टोकन आदि लेने की समस्या से राहत मिलेगी।
पेंशनर्स को होगा लाभ पेंशनरों की परेशानी को
ध्यान में रखकर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र की सुविधा हर मोहल्ले में शुरू करने जा रहा है। इन सेवा केन्द्रों से पेंशनर्स पेंशन प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आमजन २० हजार तक का लेन देन कर सकेंगे।
भारत माली, मुख्य प्रबन्धक, एसबीआई बैंक, कलक्टे्रट शाखा, पाली सराहनीय कदम बैंक का यह कदम सराहनीय है। इन केन्द्रों के शुरू होने से फिलहाल शहर के २ हजार से अधिक पेंशनर्स को राहत मिलेगी। उनको बैंक नहीं जाना होगा। आमजन को भी छोटे लेन-देन के लिए बैंक नहीं जाना होगा।
हस्तीमल अरोड़ा, जिलाध्यक्ष, पेंशनर्स समाज, पाली