पाली

Pali News: बारिश ने 30 साल बाद दी खुशियां, लेकिन कच्ची व क्षतिग्रस्त नहरों से किसान हो रहे परेशान

SardarSamand Dam Pali: सरदारसमंद बांध जल वितरण समिति की बैठक, किसान बोले: नहरें खस्ताहाल कैसे पहुंचेगा खेतों तक पानी

पालीOct 26, 2024 / 01:17 pm

Rakesh Mishra

SardarSamand Dam Pali: पाली जिले का दूसरा सबसे बड़ा सरदारसमंद बांध 30 साल बाद छलका। किसानों में सिंचाई का भरपूर पानी मिलने की आस से खुशी छा गई, लेकिन कच्ची व क्षतिग्रस्त नहरों ने उनकी खुशी को काफूर कर दिया है। किसानों को अतिवृष्टि के कारण अधिक खराब हो चुकी नहरों से खेतों तक पानी पहुंचने को लेकर शंका है। क्षतिग्रस्त नहरों का मुद्दा शुक्रवार को जल वितरण समिति की बैठक में भी उठा। किसानों ने नहरों को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा। जिससे पहली पाण खोलते ही किसानों को सिंचाई का पर्याप्त पानी मिल सके।
बैठक में सरदारसमंद बांध संघर्ष समिति के अध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित, सचिव नरपतसिंह, झीतड़ा के पूर्व सरपंच पन्नालाल, सरपंच दिलदार खां, जवारीलाल जाट, मांगीलाल पालीवाल आदि ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) भवानीसिंह से कहा कि नहरों के लिए विधायक की ओर से 12 लाख रुपए दिए गए है। जो अपर्याप्त है। सरकार को इसके लिए राशि स्वीकृति करनी चाहिए थी। उन्होंने विधायक की ओर से दी गई राशि से नहरों का कार्य होने पर निगरानी के लिए कमेटी का गठन कर नियुक्ति की मांग की। इससे रोजाना की प्रगति रिपोर्ट मिले और कार्य पाण शुरू करने से पहले पूरा हो सके।

77 किमी की वितरिकाएं

सरदारसमंद बांध से 77 किलोमीटर लम्बी वितरिकाएं निकलती है। इनमें से अधिकांश कच्ची व क्षतिग्रस्त वितरिकाएं है। ऐसे में पानी की छीजत होगी। टेल तक पानी पहुंचने को लेकर भी किसान आशंकित है। किसानों का अनुमान है कि सिंचाई से पहले ही 40 प्रतिशत से अधिक पानी जमीन सोख सकती है।

हेमावास बांध खुले पाण

हेमावास बांध से सिंचाई की पहली पाण शनिवार सुबह 8:15 बजे खोली गई। कमाण्ड क्षेत्र के गिरधारीसिंह मण्डली ने बताया कि नहरों की सफाई करवा दी गई है। वहीं बेवटा की ब्लॉक हो चुकी केनाल को वापस तैयार करवाया गया है। इससे किसानों को पूरा पानी मिल सकेगा।

मरम्मत का कार्य करवा रहे शुरू

सरदारसमंद बांध के नहरों की मरम्मत का कार्य विधायक की ओर से मिली राशि से शुरू करवा रहे हैं। इससे नहरों का कच्चा व आवश्यक कार्य हो जाएगा। बांधों की नहरों की मरम्मत के प्रस्ताव भिजवाए हुए है।
एनके बालोटिया, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग, पाली
यह भी पढ़ें

पाली के लाल सिक्किम के राज्यपाल OP माथुर हुए गदगद, बोले : यहां की गलियों में साइकिल लेकर घूमा

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Pali News: बारिश ने 30 साल बाद दी खुशियां, लेकिन कच्ची व क्षतिग्रस्त नहरों से किसान हो रहे परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.