खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर आयोजित महाकुंभ में जिला मुख्यालय पर 11 खेलों में प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, अन्य स्थानों पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 1100 स्कूलों के 2 लाख खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने खेलों में कभी हार नहीं होती खिलाड़ी सीखता जरूर है। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, जोराराम कुमावत, अविनाश गहलोत, सांसद पीपी चौधरी, जिला प्रमुख रश्मिसिंह, विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल महाकुंभ का आयोजन
सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में भी विभिन्न खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरादड़ा, रूपावास, दयालपुरा, भांवरी समेत कई विद्यालयों में छात्रों और छात्राओं ने रसाकशी, कबड्डी, लंबी दौड़, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भाग लिया। इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों और छात्राओं को संस्था प्रधानों की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। गिरादड़ा में संस्था प्रधान कैलाश राठौड़, भोमाराम देवासी, गौतम दहिया, सुरेंद्र शर्मा, डगराराम, मीना लीलानी, प्रिती टेलर ने गुड टच व बेड टच की जानकारी दी।