scriptरेलवे ने छीना रोजगार, स्टेशनों से हटाए ‘स्वच्छता योद्धा’ | Safai workers removed from railway stations in Rajasthan | Patrika News
पाली

रेलवे ने छीना रोजगार, स्टेशनों से हटाए ‘स्वच्छता योद्धा’

– श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकालने की केन्द्र ने ही उड़ाई धज्जियां- अजमेर मंडल में 80 फीसदी सफाईकर्मियों को हटाया

पालीJun 11, 2020 / 04:55 pm

Suresh Hemnani

रेलवे ने छीना रोजगार, स्टेशनों से हटाए ‘स्वच्छता योद्धा’

रेलवे ने छीना रोजगार, स्टेशनों से हटाए ‘स्वच्छता योद्धा’

-राजेन्द्रसिंह देणोक
पाली। लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को नौकरी से नहीं निकलने की नसीहत देने वाले केन्द्र सरकार के प्रमुख विभाग रेलवे ने खुद ही रोजगार पर कैंची चलानी शुरू कर दी है। पिछले ढाई माह में ‘स्वच्छता योद्धा’ के तौर पर कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने में अहम भूमिका अदा कर रहे सफाईकमियों को भी रेलवे ने नहीं बख्शा है। अकेले अजमेर मंडल में ठेके पर कार्यरत करीब 80 फीसदी सफाईकर्मियों को काम से हटा दिया है। कई स्टेशनों पर कार्यरत पार्सल उतारने-चढ़ाने वाले श्रमिकों पर भी गाज गिरी है।
ये गिनाया कारण
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने ठेके पर काम करने वाले 5 रेलवे स्टेशनों से 72 सफाइकर्मियों को हटाने के आदेश दिए हैं। उदयपुर शहर में 6 और भीलवाड़ जैसे रेलवे स्टेशनों पर महज दो सफाइकर्मियों को रखा है। अन्य स्टेशनों पर भी दो-दो सफाइकर्मी शेष रखे हैं। उन्होंने सफाइकर्मियों को हटाने के पीछे यात्री भार कम होना बताया है। संबंधित स्टेशन अधीक्षकों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को हिदायत दी है कि शेष रहे सफाइकर्मियों से ही ज्यादा से ज्यादा काम लें। अजमेर स्टेशन पर पार्सल हैंडलिंग का काम करने वाले 12 श्रमिकों को भी रोजगार से हाथ धोना पड़ा है।
पीएम मोदी ने सराहा, यहां रोजगार पर संकट
लॉकडाउन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने सफाईकर्मियों के काम काज को सराहते हुए उन्हें स्वच्छता योद्धा करार दिया था। पीएम ने देशवासियों से ऐसे योद्धाओं का सम्मान करने की भी हिदायत दी थी। जबकि रेलवे द्वारा एनवक्त पर हाथ खींच लेने से बड़ी तादाद में श्रमिकों और सफाईकर्मियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
कहां-कितनों पर गाज
स्टेशन – कार्यरत सफाईकर्मी – हटाए
उदयपुर सिटी-38-36
भीलवाड़ा-15-13
फालना-11-09
रानी-09-07
मारवाड़ जं.13-11

Hindi News / Pali / रेलवे ने छीना रोजगार, स्टेशनों से हटाए ‘स्वच्छता योद्धा’

ट्रेंडिंग वीडियो