उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने ठेके पर काम करने वाले 5 रेलवे स्टेशनों से 72 सफाइकर्मियों को हटाने के आदेश दिए हैं। उदयपुर शहर में 6 और भीलवाड़ जैसे रेलवे स्टेशनों पर महज दो सफाइकर्मियों को रखा है। अन्य स्टेशनों पर भी दो-दो सफाइकर्मी शेष रखे हैं। उन्होंने सफाइकर्मियों को हटाने के पीछे यात्री भार कम होना बताया है। संबंधित स्टेशन अधीक्षकों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को हिदायत दी है कि शेष रहे सफाइकर्मियों से ही ज्यादा से ज्यादा काम लें। अजमेर स्टेशन पर पार्सल हैंडलिंग का काम करने वाले 12 श्रमिकों को भी रोजगार से हाथ धोना पड़ा है।
लॉकडाउन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने सफाईकर्मियों के काम काज को सराहते हुए उन्हें स्वच्छता योद्धा करार दिया था। पीएम ने देशवासियों से ऐसे योद्धाओं का सम्मान करने की भी हिदायत दी थी। जबकि रेलवे द्वारा एनवक्त पर हाथ खींच लेने से बड़ी तादाद में श्रमिकों और सफाईकर्मियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
स्टेशन – कार्यरत सफाईकर्मी – हटाए
उदयपुर सिटी-38-36
भीलवाड़ा-15-13
फालना-11-09
रानी-09-07
मारवाड़ जं.13-11