पाली

गुजरात भेजी जा रही थी शराब : अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, एस्कोर्ट कर रहा तस्कर भी गिरफ्तार

– 250 कार्टन अवैध शराब बरामद, चालक व तस्कर गिरफ्तार

पालीJul 13, 2021 / 11:37 pm

Suresh Hemnani

गुजरात भेजी जा रही थी शराब : अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, एस्कोर्ट कर रहा तस्कर भी गिरफ्तार

पाली। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को हाइवे पर रामासिया के निकट अवैध शराब से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ा है। साथ ही इस ट्रक की एस्कोर्ट कर रही कार को भी पकड़ा। पुलिस ने एस्कोर्ट कर रहे तस्कर व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने यह खेप कोटपुतली से लाना कबूला। उनसे पूछताछ जारी है।
सिरोही करनी थी सप्लाई, बीच में ही पकड़ी गई खेप
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ ग्रामीण श्रवणदास संत के निर्देश पर सदर थानाधिकारी सुरेश चौधरी, उप निरीक्षक सरजील मलिक, खैरवा चौकी प्रभारी समंद्रर सिंह राजपुरोहित ने रामासिया के निकट नाकाबंदी की। पुलिस ने सफेद रंग की कार को पकडकऱ चालक से पूछताछ की तो वह शराब तस्कर निकला। उसने शराब से भरे मिनी ट्रक की एस्कोर्ट करना बताया। उसके पीछे आ रहे मिनी ट्रक को पकडकऱ तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब के 250 कार्टन मिले। पुलिस ने मिनी ट्रक व कार जब्त कर शराब की खेप थाने लाई। पुलिस ने एस्कोर्ट कर रहे तस्कर हेमेन्द्रसिंह पुत्र बन्नेसिंह राजपूत निवासी सांवत कुआं पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर व ट्रक चालक मूछाराम गुर्जर निवासी पूर्ण नगर पुलिस थाना पणियाला जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। यह खेप सिरोही में सप्लाई होनी थी, वहां से गुजरात भेजी जानी थी, लेकिन बीच में ही पकड़ी गई।
दोनों के खिलाफ पूर्व में हो चुके हैं चालान
पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर तस्कर है। शराब तस्करी के मामले में उनके खिलाफ सिरोही जिले में चालान पेश हो चुका है। उनसे सप्लायर व खरीदार के बारे में पूछताछ जारी है।

Hindi News / Pali / गुजरात भेजी जा रही थी शराब : अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, एस्कोर्ट कर रहा तस्कर भी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.