जानकारी के अनुसार शहर के धानमंडी स्थित श्रीमालियों की गली निवासी कमल किशोर पुत्र हर गोविन्द सोनी सोमवार दोपहर अपने घर में चांदी के आभूषण बनाने का कार्य कर रहा था। इस बीच दो युवक अंदर आए और सोनी से आभूषण बनवाने की बात कही। पीडि़त ने बोला कि वह आभूषण नहीं बनाते हैं और चांदी का काम करते हैं। बातों में उलझाने के दौरान बदमाशों ने मौका देखकर सोनी का मुंह दबा दिया।
इसके बाद मारपीट कर करीब पांच किलो चांदी के आभूषण और चांदी लूटकर फरार भाग गए। बदमाशों ने भागते समय हवा में फायरिंग भी की। गोली की आवाज सुनकर लोग जमा हो गए। वारदात की सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र राठौड़, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई।