scriptपाली में दिनदहाड़े घर में घुस पांच किलो चांदी लूटकर भागे बदमाश, व्यापारी को फायरिंग से धमकाया | Robbery and firing incident in Pali city Rajasthan | Patrika News
पाली

पाली में दिनदहाड़े घर में घुस पांच किलो चांदी लूटकर भागे बदमाश, व्यापारी को फायरिंग से धमकाया

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात। गहने बनवाने के बहाने बुजुर्ग को बातों में उलझाया।

पालीDec 18, 2023 / 08:39 pm

Suresh Hemnani

पाली में दिनदहाड़े घर में घुस पांच किलो चांदी लूटकर भागे बदमाश, व्यापारी को फायरिंग से धमकाया

वारदात स्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी।

पाली शहर के धानमंडी क्षेत्र में सोमवार शाम लुटेरों ने घर में घुसकर 68 साल के बुजुर्ग से मारपीट की। वे करीब तीन लाख रुपए की चांदी लेकर भाग गए। लुटेरों ने भागते समय फायरिंग भी की। गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई।
जानकारी के अनुसार शहर के धानमंडी स्थित श्रीमालियों की गली निवासी कमल किशोर पुत्र हर गोविन्द सोनी सोमवार दोपहर अपने घर में चांदी के आभूषण बनाने का कार्य कर रहा था। इस बीच दो युवक अंदर आए और सोनी से आभूषण बनवाने की बात कही। पीडि़त ने बोला कि वह आभूषण नहीं बनाते हैं और चांदी का काम करते हैं। बातों में उलझाने के दौरान बदमाशों ने मौका देखकर सोनी का मुंह दबा दिया।
पाली में दिनदहाड़े घर में घुस पांच किलो चांदी लूटकर भागे बदमाश, व्यापारी को फायरिंग से धमकाया
इसके बाद मारपीट कर करीब पांच किलो चांदी के आभूषण और चांदी लूटकर फरार भाग गए। बदमाशों ने भागते समय हवा में फायरिंग भी की। गोली की आवाज सुनकर लोग जमा हो गए। वारदात की सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र राठौड़, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qolrx

Hindi News / Pali / पाली में दिनदहाड़े घर में घुस पांच किलो चांदी लूटकर भागे बदमाश, व्यापारी को फायरिंग से धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो