बसों की एंट्री तक नहीं
रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस आते ही कंडक्टर टिकट विंडो में आकर बस नम्बर और उसमें सवार यात्रियों की जानकारी देते थे। वहां से उनको बस में बुकिंग व टिकट कटने की सूचना दी जाती। उनके प्रपत्र पर सील लगाई जाती। इसके बाद वे रवाना होते। अब बस के आने पर कंडक्टर दौड़कर आते हैं और कक्ष में जाकर स्वयं सील लगाते हैं। वहां रखे रजिस्टर में एंट्री नहीं हो रही है।यात्री बोले, हो रहे है परेशान
जयपुर जाने के लिए बस स्टैण्ड पर पहुंचे ज्ञानचंद बोले टिकट खिड़की पर तीन बार टिकट लेने आ चुका हूं, यहां कार्मिक ही नहीं है। अब एक व्यक्ति ने कहा है बस में टिकट मिलेगा। जैतारण जाने वाले रतनलाल बोले टिकट खिड़की पर कार्मिक होने की कम से कम सूचना तो लगानी चाहिए। जिससे यात्री परेशान नहीं हो। यात्री ममता नाहर वॉल्वो बस की जानकारी के लिए पहुंची। कार्मिक नहीं होने पर निराश होकर वापस लौटी।इनका कहना है
रोडवेज में निजी स्तर पर 38 बस आरपी पाली डिपो में लगाए हुए थे। ये आरपी तय राजस्व के आधार पर कार्य करते हैं। जो अभी नहीं आ रहे है। अभी केवल 8-9 बस आरपी आने से स्टॉफ को बसों में कंडक्टर का कार्य करने लगाया है। इससे खिड़की पर कम्प्यूटर से टिकट नहीं मिल रहे। हमने एक कार्मिक बाहर मशीन से टिकट देने के लिए लगाया हुआ है। मोहनलाल, मुख्य प्रबंधक, पाली रोडवेज डिपो