यहां सुबह 7 बजे के बाद दोपहर 12 बजे तक आवश्यक प्रतिष्ठान खुले रहे जो 12 बजे बाद बंद करवा दिए गए। मेडिकल की दुकानें दिनभर खुली रही। श्री साई दर्शन सेवा संसथान के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मीना द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जरुरतमंद लोगों को खाने की सामग्री व पशुओं की चारा खिलाया जा रहा है। वहीं युवा वार्ड पंच प्रमोद सेन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगेन्द्र गुर्जर, सुरेश भेरवानी, लक्ष्मण भेरवानी, लक्षमणदास सावलानी, पूर्व उपसरपंच अशोक सैनी, पूर्व वार्डपंच गजेन्द्र सिंह, पारस प्रजापत, वार्डपंच सोनू जैन, विशाल जैन द्वारा भी लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है।
आम मुस्लिम अन्जुमन कमेटी के सदर अबरार खां मेव व सचिव हारून मोहमद ने बताया की कोरोना वायरस के चलते सभी की सुरक्षा को देखते हुए मोमिन बंदुओं द्वारा घरों पर ही नमाज आदा की जाएगी। आऊवा निवासी अचलाराम चौधरी द्वारा सहायता एवं आपातकालीन स्थिती के लिए स्वयं की ओर से निशुल्क वाहन चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र मे हो रही बारीश की वजह से फसलों के खराब होने की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मारवाड़ जंक्शन के साथ आसपास के गांवों की सडक़ों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है।