scriptRoad Safety Week : यातायात नियम तोड़े तो कटेंगे चालान, आज से सडक़ सुरक्षा सप्ताह | Road safety week starts in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

Road Safety Week : यातायात नियम तोड़े तो कटेंगे चालान, आज से सडक़ सुरक्षा सप्ताह

Road Safety Week : – पत्रिका अभियान- जिंदगी अनमोल है- आज से दस फरवरी तक चलेगा सप्ताह- युवाओं पर फोकस

पालीFeb 03, 2020 / 10:02 pm

Suresh Hemnani

Road Safety Week : यातायात नियम तोड़े तो कटेंगे चालान, आज से सडक़ सुरक्षा सप्ताह

Road Safety Week : यातायात नियम तोड़े तो कटेंगे चालान, आज से सडक़ सुरक्षा सप्ताह

पाली। 31वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह मंगलवार से दस फरवरी तक मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान किसी भी वाहन चालक ने यातायात नियम तोड़े तो चालान काटा जाएगा। इसकी तैयारियां पुलिस व परिवहन विभाग ने कर ली है। सप्ताह का मुख्य विषय ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’ है। पत्रिका अभियान की खबरों के बाद पुलिस व परिवहन विभाग ने इस सप्ताह के दौरान घायलों को समय पर उपचार व हादसों को कम करने पर फोकस करने का निर्देश दिया है।
आज निकलेगी रैली, जागरूक करेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा व शहर यातायात प्रभारी गीता सिंह ने बताया कि सप्ताह का उद्घाटन जिला कलक्टर सुबह दस बजे व्यास सर्कल पर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान सडक़ सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।
सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी विभिन्न बैनर व सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाएगी। पीयूसी, वाहन इंश्योरेंस, फिटनेस के लिए जन जागृति अभियान लाया जाएगा। यातायात नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों व बालवाहिनी चालकों के चालान काटे जाएंगे। यातायात शिक्षा की विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। वाहनों पर रिपलेक्टर लगाए जाएंगे।
परिवहन विभाग यह करेगा
डीटीओ राजेंद्र दवे ने बताया कि मंगलवार को पहले दिन रैली के अलावा सडक़ सुरक्षा की प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। 5 फरवरी को रोडवेज बस स्टैंड पर नेत्र जांच शिविर, रास व राबडिय़ावास सीमेंट कंपनी में सडक़ सुरक्षा पर कार्यशाला होगी। विभिन्न विद्यालयों व परिवहन कार्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता होगी। 6 फरवरी को हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर जागरूकता व नुक्कड़ नाटक होगा। 7 फरवरी को ट्रक ऑपरेटर्स की ओर से नेत्र जांच शिविर होगा। सडक़ सुरक्षा व नियमों पर प्रश्नोत्तरी होगी। 8 फरवरी को वाहन चालकों की यातायात नियमों पर कार्यशाला व सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 9 फरवरी को विभिन्न टोल प्लाजा पर सडक़ सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम होगा। 10 फरवरी को समापन समारोह होगा। इसमें प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा।
पुलिस-परिवहन विभाग की अपील
– दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं।
– नशे में वाहन नहीं चलाएं।
– वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें।
– तेज गति से वाहन नहीं चलाएं।
– चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाएं।
– वाहन चलाते समय वाहन के कागजात व स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें।
– यातायात के नियमों का पालन करें।

Hindi News / Pali / Road Safety Week : यातायात नियम तोड़े तो कटेंगे चालान, आज से सडक़ सुरक्षा सप्ताह

ट्रेंडिंग वीडियो