पाली

Road Accident : रोडवेज बस ट्रोले के पीछे घुसी, मची अफरा-तफरी, छह यात्री घायल

पाली जिले के रोहट क्षेत्र के ओम बन्ना के निकट की है घटना

पालीMay 31, 2024 / 05:07 pm

Suresh Hemnani

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त रोडवेज बस।

पाली जिले के रोहट क्षेत्र के पाली-जोधपुर राजमार्ग स्थित ओम बन्ना के निकट शुक्रवार सुबह जोधपुर से आबूरोड की तरफ जा रही रोडवेज की एक बस के आगे चल रहे ट्रोला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बस ट्रोले के पीछे घुस गई। हादसे में छह बस या​त्री घायल हो गए। उन्हें रोहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान रोडवेज बस में सवार बीजेस जोधपुर निवासी निर्मल कंवर पत्नी छैल सिंह, रतनगढ़चुरू निवासी ओम प्रकाश पुत्र सांवलराम मेघवाल, जैतासर चुरू निवासी देवानंद पुत्र प्रेमाराम प्रजापत, लादू राम पुत्र रामकरण, मनीषा पुत्री लादूराम, पाबुसररतनगढ़चुरू निवासी हुकमानंद पुत्र भोपालराम घायल हो गए। जिन्हें रोहट थाने की पुलिस ने रोहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छूट्टी दे दी गई।

बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त

ट्रोले के पीछे घुसी रोडवेज बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

Hindi News / Pali / Road Accident : रोडवेज बस ट्रोले के पीछे घुसी, मची अफरा-तफरी, छह यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.