गुंदोज चौकी प्रभारी चंपालाल ने बताया कि गुजरात मेहसाणा से अजमेर के निकट देवमाली गांव जा रहे कार चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में गुजरात के मेहसाणा उमानगर नंदासन निवासी अमृत भाई पुत्र गोपाल दास की मौत हो गई। वहीं, नंदासन निवासी संदीप व कार चालक नरेश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। जबकि अन्य एक घायल का गुंदोज अस्पताल में उपचार कर छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतक अमृत भाई कैंसर से पीड़ित थे और वे उपचार के लिए अजमेर के निकट देवमाली गांव जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने गुंदोज मोर्चरी में रखे मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।