पाली

Rajasthan Road Accident : ट्रक के पीछे घुसी कार, कैंसर पीड़ित की मौत, तीन लोग घायल

गुजरात के मेहसाणा से अजमेर के देवमाली गांव में पीड़ित बुजुर्ग का उपचार करवाने जा रहे थे, पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज के निकट हुआ हादसा।

पालीJan 19, 2025 / 07:16 pm

Suresh Hemnani

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

Road Accident in Pali : पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज गांव के निकट रविवार सुबह 5 बजे एक कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
गुंदोज चौकी प्रभारी चंपालाल ने बताया कि गुजरात मेहसाणा से अजमेर के निकट देवमाली गांव जा रहे कार चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में गुजरात के मेहसाणा उमानगर नंदासन निवासी अमृत भाई पुत्र गोपाल दास की मौत हो गई। वहीं, नंदासन निवासी संदीप व कार चालक नरेश घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। जबकि अन्य एक घायल का गुंदोज अस्पताल में उपचार कर छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतक अमृत भाई कैंसर से पीड़ित थे और वे उपचार के लिए अजमेर के निकट देवमाली गांव जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने गुंदोज मोर्चरी में रखे मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Pali / Rajasthan Road Accident : ट्रक के पीछे घुसी कार, कैंसर पीड़ित की मौत, तीन लोग घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.