पाली

कांग्रेस से बागी हुए इस दिग्गज को CM Vasundhara Raje ने कराई भाजपा की सदस्यता ग्रहण

सीरवी समाज के बड़े नेता ने कांग्रेस से बगावत कर हाथ का साथ छोड़ दिया और भाजपा ज्वॉइन कर ली…

पालीNov 20, 2018 / 02:25 pm

dinesh

पाली। राजस्थान के चुनावी रण (Rajasthan Election 2018) में नामों की सूची जारी होने से लेकर नामांकन पत्र भर जाने के बाद भी अभी तक उम्मीदवारों और समर्थकों में बगावती तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंत्री और बड़े-बड़े नेताओं से लेकर समर्थकों तक को टिकट नहीं मिलने की नाराजगी के सुर बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में पार्टियों को बदलने का दौर लगातार जारी है। अब सीरवी समाज के बड़े नेता ने कांग्रेस से बगावत कर हाथ का साथ छोड़ दिया और भाजपा ज्वॉइन कर ली है। पाली से आने वाले माधव सिंह दीवान (Madhav Singh Diwan) ने भाजपा ज्वॉइन की है। सीएमआर में सीएम Vasundhara Raje ने दीवान को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कोर ग्रुप के सदस्य भी वहां मौजूद रहे।

वहीं इधर भी… सभापति सोलंकी हुए कांग्रेस के बागी
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस से सम्बन्ध रखने वाले नागौर नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान मे ताल ठोक दी। वहीं दूसरी तरफ पार्टी की उपेक्षा का हवाला देते हुए मूण्डवा पालिकाध्यक्ष घनश्याम सदावत ने भी 13 पार्षदों के साथ भाजपा का साथ छोड़ दिया। उधर, कांग्रेस के शमशेर खोखर दो दिन पहले ही पार्टी छोडकऱ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ज्वाइन कर चुके हैं। खोखर ने भी सोमवार को नामांकन भर दिया। लाडनूं से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक व मंत्री के पुत्र जगन्नाथ बुरडक़ ने भी कांग्रेस से बागी होते हुए सोमवार को रालोपा के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया। लाडनूं से ही आनंदपाल सिंह की मां निर्मल कंवर ने भी निर्दलीय के रूप में आवेदन भर दिया। खींवसर विधानसभा से भाजपा का टिकट मांग रही विधायक हनुमान बेनीवाल की भतीजी डॉ. अनिता ने भाजपा एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।

Hindi News / Pali / कांग्रेस से बागी हुए इस दिग्गज को CM Vasundhara Raje ने कराई भाजपा की सदस्यता ग्रहण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.