वहीं इधर भी… सभापति सोलंकी हुए कांग्रेस के बागी
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस से सम्बन्ध रखने वाले नागौर नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान मे ताल ठोक दी। वहीं दूसरी तरफ पार्टी की उपेक्षा का हवाला देते हुए मूण्डवा पालिकाध्यक्ष घनश्याम सदावत ने भी 13 पार्षदों के साथ भाजपा का साथ छोड़ दिया। उधर, कांग्रेस के शमशेर खोखर दो दिन पहले ही पार्टी छोडकऱ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ज्वाइन कर चुके हैं। खोखर ने भी सोमवार को नामांकन भर दिया। लाडनूं से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक व मंत्री के पुत्र जगन्नाथ बुरडक़ ने भी कांग्रेस से बागी होते हुए सोमवार को रालोपा के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया। लाडनूं से ही आनंदपाल सिंह की मां निर्मल कंवर ने भी निर्दलीय के रूप में आवेदन भर दिया। खींवसर विधानसभा से भाजपा का टिकट मांग रही विधायक हनुमान बेनीवाल की भतीजी डॉ. अनिता ने भाजपा एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।