
पाली. मुस्लिम रंगरेज समाज का दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को रामदेव रोड स्थित घोसी समाज पंचायत भवन में हुआ। इसमें 12 जोड़े तीन बार कुबूल है कहकर हमसफर बने। दुल्हनों को समाज के साथ शहरवासियों की ओर से उपहार दिए गए। समारोह में शहर के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे बारातियों व घरातियों के कारण रामदेव रोड, केरिया दरवाजा क्षेत्र में मेले सा माहौल रहा। समारोह में सुबह बैण्ड बाजों की मधुर धुन के साथ निकासी निकाली गई। इसमें सेहरा बांधे दूल्हे घोड़ी पर बैठकर इठलाए तो बारातियों व घरातियों ने संगीत की धुनों पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया। निकासी के विभिन्न मार्गों से होकर सुबह 11 बजे घोसी समाज भवन पहुंचने पर मौलाना अंसार अहमद व मौलाना मुमताज अहमद ने दूल्हा-दुल्हन को निकाह कुबूल करवाया। विवाह कुबूल होते ही दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने लड़कियों व लड़कों के परिजनों मित्रों व समाज बंधुओं ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस मौके समाज के हाजी मंजूर अली जिलानी, हाजी लियाकत मामा, हाजी इरशाद अली, हाजी हारून, मोहम्मद साबीर मीरा, हाजी मासूम अली, सलीम अली, हाजी यासीन अली, सरदार अली दरबार, जाकिर अली पिसनगंज, मोहम्मद शरीफ मामा, हाजी अली बी एफ , सदाम व जावेद जिलानी आदि ने सहयोग किया।
इन्होंने की शिरकत
राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरुनिशा टांक, विधायक ज्ञानचन्द पारख, यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, प्रदेश युवक कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव मकसूद अहमद अब्बासी, अल्पसंख्यक विभाग के संभाग अध्यक्ष मुख्तार अनीश चिश्ती, मोटू भाई, भंवर राव, मुस्लिम समाज प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी, मदरसा बोर्ड संयोजक वसीम खोखर, अजीज कोहिनूर व प्रदेश मंत्री मुन्नाभाई मकरानी आदि ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
तुलसी का पौधा व हेलमेट दिया उपहार में
रंगरेज समाज की ओर से दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट उपहार के रूप में दिया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए तुलसी का पौधा भी दिया गया। नगर परिषद की ओर से स्वच्छता का संदेश देने के लिए डस्टबिन दिए गए।
विवाह समारोह 25 को
रंगरेज समाज विकास समिति की ओर से सामूहिक विवाह समारोह 25 दिसम्बर को पीएनटी कॉलोनी रामदेव स्थित घोसी समाज भवन पर होगा। सदर सैयद वजीर अली ने बताया कि समारोह में मेल खाना 24 दिसम्बर को शाम छह बजे से होगा। निकाह 25 दिसम्बर को सुबह ग्यारह बजे निकाह की रस्म होगी। इसके बाद दावत का कार्यक्रम होगा। इसे लेकर सचिव मो. अख्तर, कोषाध्यक्ष शाकीर अली, नायब सदर हाजी मो. सलीम हबीबी आदि तैयारियों में जुटे हैं।
Published on:
22 Dec 2017 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
