14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थामा एक-दूसरे का हाथ, अब जीवन भर चलेंगे साथ-साथ

- रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन- समाजबंधुओं की मौजूदगी में 20 जोड़ों ने कुबूल किया निकाह  

2 min read
Google source verification
samuhik vivah at pali

पाली. रंगरेज समाज विकास समिति की ओर से सोमवार को रामदेव रोड स्थित घोसी समाज भवन में रंगरेज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें 20 जोड़ों ने निकाह कुबूल कर जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया। विवाह समारोह को लेकर सुबह शहर के विभिन्न स्थानों से बैण्ड बाजों की मधुर धुनों, ढोल की थाप व थाली की झनकार के साथ बंदोलियां निकाली गई, जिसमें नाचते-गाते बाराती और घोड़ी पर सवार दूल्हे इठलाते हुए शहर की गलियों से होकर विवाह स्थल पहुंचे। वहां पहुंचते ही समाज के मौजीज लोगों की उपस्थिति में मिलनी की रस्म हुई। इसमें दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी जताई। इसके बाद मौलानाओं की उपस्थिति में दूल्हा-दुल्हन ने तीन बार कुबुल है... कहकर निकाह पढ़ा।

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का दिया संदेश

समारोह में समाजबंधुओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ एक बेटी पढ़ेगी, सात पीढ़ी आगे बढ़ेगी जैसे संदेश दिए गए। विवाह स्थल पर दुल्हन ही दहेज है, बेटियां अल्लाह के घर की रहमत है जैसे स्लोगन लिखे बैनरों व तख्तियों से समाज में बदलाव व बेटियों के प्रति सोच बदलने का संदेश भी दिया गया।

स्वच्छता का पढ़ाया पाठ

समारोह में नगर परिषद सभापति की ओर से दूल्हा-दुल्हनों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। ब्रांड एम्बेसेडर जगदीश ने भी स्वच्छ भारत मिशन का महत्व समझाया। समिति प्रवक्ता आमीन अली रंगरेज ने बताया कि नगर परिषद की ओर से वर-वधु को कचरा पात्र वितरित किए गए।

यहां से पहुंचे थे बाराती व घराती

समारोह में जिले के साथ अन्य राज्यों से भी बाराती व घराती पहुंचे। जोधपुर , नागौर, अजमेर , सुमेरपुर, शिवगंज, सिरोही, जालोर, सोजत, रानी, गुजरात के पालनपुर, सिद्धपुर, कर्नाटक के बेलगांव से आए दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के कारण रामदेव रोड क्षेत्र में मेले सा माहौल रहा।

अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

समारोह में विधायक ज्ञानचन्द पारख, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री बीना काक, नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा, प्रदीप हिंगड़, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, मुस्लिम समाज सदर हाजी तारा भाई, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष भंवर राव, मोटू भाई, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुमित्रा जैन, शोभा सोलंकी, महिला कांगे्रस जिलाध्यक्ष नीलम बिड़ला, सेवादल जिलाध्यक्ष मोहन हटेला आदि ने वर-वधु को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। अतिथियों का समिति अध्यक्ष सैयद वजीर अली रंगरेज, सचिव मोहम्मद अख्तर, सरपरस्त हाजी मंजूर अली संजरी, मोहम्मद रफीक, हाजी शरीफ , हाजी तुराब अली, नायब सदर हाजी सलीम हबीबी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।