scriptRanakpur-Jawai Bandh Festival 2024 : अरावली की पहाडि़यों में 21 व 22 दिसम्बर को साकार होगी लोक संस्कृति | Ranakpur-Jawai Bandh Festival 2024: Folk culture will come true in the Aravalli hills on 21st and 22nd December | Patrika News
पाली

Ranakpur-Jawai Bandh Festival 2024 : अरावली की पहाडि़यों में 21 व 22 दिसम्बर को साकार होगी लोक संस्कृति

Ranakpur-Jawai Bandh Festival 2024 : पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी व हॉट एयर बैलूनिंग के साथ पगड़ी बांधना, रस्साकसी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड़, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

पालीDec 20, 2024 / 08:12 pm

Suresh Hemnani

Ranakpur-Jawai Bandh Festival 2024 : अरावली की पहाडि़यों में 21 व 22 दिसम्बर को साकार होगी लोक संस्कृति

सूर्यमन्दिर पर सजेगी रंगारंग सांस्कृतिक शाम।

Ranakpur-Jawai Bandh Festival 2024 : अरावली की वादियों में स्थित सूर्य मंदिर मुक्ताकाशी रंगमंच पर लोक संस्कृति साकार होगी। वहां 21 व 22 दिसम्बर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें देशभर के ख्यातनाम कलाकार प्रस्तुति देंगे। मारवाड़-गोडवाड़ के सांस्कृतिक वैभव को विश्व पटल पर दिखाने के लिए होने वाले रणकपुर जवाई बांध महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचेंगे। इस महोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला प्रशासन पाली व पर्यटन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले महोत्सव में पहले दिन शनिवार को जीप सफारी का आयोजन किया जाएगा। वन क्षेत्र रणकपुर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पतंग प्रतियोगिता होगी। डीआईसी की ओर से हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन नगरपालिका सादड़ी की ओर से हेलीपेड ग्राउंड पर सुबह 10 से अपराह्न 4 तक किया जाएगा। रणकपुर जैन मंदिर में शाम 5 बजे दीपोत्सव व सूर्य मंदिर रणकपुर में शाम 7 से रात 9 बजे तक लोक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम

इसी प्रकार 22 दिसम्बर को पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हॉट एयर बैलूनिंग सुबह 10 से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। पगड़ी बांधना, रस्साकसी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड़, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन हेलीपेड मैदान में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे किया जाएगा। हॉर्स इंडिया की ओर से हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड सादड़ी पर दोपहर 2 से अपराह्न 4 बजे तक घोड़ा व ऊट शो का आयोजन होगा। वहीं सूर्य मंदिर रणकपुर में शाम 7 से रात 9 बजे तक स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Pali / Ranakpur-Jawai Bandh Festival 2024 : अरावली की पहाडि़यों में 21 व 22 दिसम्बर को साकार होगी लोक संस्कृति

ट्रेंडिंग वीडियो