पाली

यहां बाल श्रम निषेध दिवस पर निकाली रैली, बच्चों ने नारे लगाकर किया जागरूक

World Child Labor Prohibition Day 2023 : शहर में निकाली गई रैली में शामिल बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर बाल श्रम के खिलाफ नारे लगाते मुख्य मार्ग से निकले

पालीJun 12, 2023 / 07:42 pm

Suresh Hemnani

यहां बाल श्रम निषेध दिवस पर निकाली रैली, बच्चों ने नारे लगाकर किया जागरूक

World Child Labor Prohibition Day 2023 : पाली में अस्तु फाउंडेशन और सेपियन्ट इंटरनेशनल स्कूल की ओर से बाल श्रम निषेध दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाराणा प्रताप चौराहा से मुकेश गोस्वामी, सहकारी समिति के ऑडिट ऑफिसर विश्वजीतसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूल डायरेक्टर एलआर चौधरी ने बताया कि रैली में 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां लिए बाल श्रम के खिलाफ नारे लगाते मुख्य मार्ग से निकले। इस मौके पर अस्तु फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश पंवार, यक्षिका गुर्जर, दीपिका, प्रथमा, प्रियंका राजपुत, मीना राजपूत, जोगेंद्रसिंह, प्रीत सोलंकी, ज्योति, विक्रम विश्नोई, हेमंत चौहान, प्रकाश देवड़ा, निखिल धंजा, गोविंद बंजारा, कपिल बरेशा आदि मौजूद रहे।
गांवों में दी बाल श्रम की जानकारी
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर बाल श्रम के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए जिले में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैरालीगल वोलेन्टियर्स ने ग्राम पंचायत एवं अधीनस्थ गांवों में जाकर आमजन को जागरूक किया।
पीएलवी रेणु कला सिंह ने गुडलाई गांव के आंगनवाडी केन्द्र एक व दो में बाल श्रमिकों को श्रम मूक्त करवाकर शिक्षा से जोड़ने की जानकारी दी। शिविर में बाल श्रम नही करवाने तथा किसी होटल, ईंट भट्टे, औद्योगिक इकाई आदि जगह बाल श्रम होने पर श्रम विभाग, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 पर सूचित करने के बारे में जानकारी दी गई।

Hindi News / Pali / यहां बाल श्रम निषेध दिवस पर निकाली रैली, बच्चों ने नारे लगाकर किया जागरूक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.