25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : तखतगढ़ पहुंचे राज्यसभा सदस्य डांगी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

-पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष के सानिध्य में दो अलग-अलग स्थानों पर किया स्वागत-पीडि़तों ने सौंपे ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 22, 2020

VIDEO : तखतगढ़ पहुंचे राज्यसभा सदस्य डांगी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

VIDEO : तखतगढ़ पहुंचे राज्यसभा सदस्य डांगी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत,VIDEO : तखतगढ़ पहुंचे राज्यसभा सदस्य डांगी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत,VIDEO : तखतगढ़ पहुंचे राज्यसभा सदस्य डांगी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

पाली/पावा। राज्य सभा सदस्य पद पर निर्वाचित होने के बाद पहली बार एक दिवसीय तखतगढ़ दौरे पर आए नीरज डांगी का कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पीडि़तों ने डांगी को ज्ञापन सौंपे। तत्पश्चात डांगी सुमेरपुर की तरफ प्रस्थान कर गए।

दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य सभा सदस्य डांगी अपने मातृभूमि पर पहली बार आए। शनिवार को दुजाना, बलाना होते हुए गौरव पथ से तखतगढ़ पहुंचे। तखतगढ़ कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड प्रागंण में नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेशराम सुथार के सानिध्य में कांग्रेसजनों ने स्वागत किया। जबकि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजू रावल के सानिध्य में डांगी कातखतगढ़ चौराहे पर स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा, क्रय-विक्रय समिति के अध्यक्ष करणसिंह चाणौद,शिशुपालसिंह, चंदनसिंह, तखतगढ जीएसएस अध्यक्ष लादूराम मीना, ऊमसिंह चांदराई, भोमाराम मीना के अलावा गोगरा सरपंच भंवरलाल बोस, भगवतसिंह हिंगोला के अलावा तखतगढ़ के कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व दुजाना एवं बलाना में भी डांगी का स्वागत किया गया।

सोशियल डिस्टेंटिंग की उड़ी धज्जियां
राज्य सभा सदस्य के आगमन में कांग्रेस दो गुटो में बंटी रही। इस दौरान कई नेताओं के मुंह पर मास्क तक नहीं दिखें। दो स्थानों पर किए गए स्वागत में कांग्रेसियों ने सोशियल डिस्टेंटिंग की धज्जियां उड़ाई।

तखतगढ़ चौराहे पर जताई हादसे की आशंका
कांग्रेसजनों ने राज्य सभा सदस्य नीरज डांगी को एक ज्ञापन सौंपकर तखतगढ़ चौराहे पर हादसे की आशंका जताई है। कांग्रेसजनों ने पूर्व में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा ब्रीज का निरस्त करवाने की जानकारी दी। उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग 325 को क्रॉस करते हुए प्रतिदिन हजारों वाहन सुमेरपुर की तरफ आवाजाही करते है।