इसमे पाली ब्लॉक टीम विजेता रही। दूसरे सेमीफाइनल में देसूरी ब्लॉक ने बाली ब्लॉक टीम को हराया। फाइनल में पाली ब्लॉक टीम ने देसूरी को हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग फुटबॉल का सेमीफाइनल सोजत व रानी की टीम ने जीता। फाइनल मुकाबले में सोजत ने रानी को हराकर जीत हासिल की। कबड्डी महिला वर्ग में सेमीफाइनल मैच सोजत व मारवाड़ जंक्शन की टीम ने जीते।
पुरुष वर्ग में ये रहे विजेता
पुरुष वर्ग वॉलीबाल मैच का फाइनल मैच देसूरी व सुमेरपुर के बीच खेला गया। देसूरी की टीम ने जीत हासिल की। टेनिस बाल क्रिकेट में 15 मुकाबले हुए। जिनमे खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग वॉलीबाल मैच का फाइनल मैच देसूरी व सुमेरपुर के बीच खेला गया। देसूरी की टीम ने जीत हासिल की। टेनिस बाल क्रिकेट में 15 मुकाबले हुए। जिनमे खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया।
तीन खेलों के मुकाबले आज
जिला खेल अधिकारी लहरीदास ने बताया कि रविवार को वॉलीबाल, बास्केटबाल व फुटबाल खेल होंगे। फुटबाल में 21 टीम है। जिनमें से 18 पुरुष वर्ग की है। बास्केटबाल में 13 में से 12 टीम महिलाओं की, वालीबॉल में 21 में से 8 टीम महिला वर्ग की है। इन खेलों में 702 खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिला खेल अधिकारी लहरीदास ने बताया कि रविवार को वॉलीबाल, बास्केटबाल व फुटबाल खेल होंगे। फुटबाल में 21 टीम है। जिनमें से 18 पुरुष वर्ग की है। बास्केटबाल में 13 में से 12 टीम महिलाओं की, वालीबॉल में 21 में से 8 टीम महिला वर्ग की है। इन खेलों में 702 खिलाड़ी भाग लेंगे।