scriptGood News: फ्री मिलेगा ट्रेन और प्लेन का टिकट, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा, ये है लास्ट डेट | Rajasthan News: Senior citizens can apply for pilgrimage till 19th, schedule will be released soon | Patrika News
पाली

Good News: फ्री मिलेगा ट्रेन और प्लेन का टिकट, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा, ये है लास्ट डेट

Rajasthan News: वर्ष-2022 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में प्राप्त आवेदनों में से वर्ष 2023-24 में यात्रा पर गए यात्रियों के अलावा शेष रहे यात्री इस वर्ष यात्रा के लिए पात्र होंगे।

पालीSep 06, 2024 / 11:48 am

Rakesh Mishra

Senior Citizen Pilgrimage Scheme
Rajasthan News: देवस्थान विभाग की ओर से निशुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2024-25 के तहत 19 सितंबर तक नए आवेदन कर सकेंगे। विभाग की ओर से इस साल 30 हजार बुजुर्गों को ट्रेन से 15 धार्मिक स्थलों और छह हजार बुजुर्गों को हवाई जहाज से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट पर बुधवार से शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि बुजुर्ग अपनी इच्छा से तीर्थ स्थल चुन सकेंगे। हालांकि इनमें से एक ही जगह की यात्रा करने का अवसर मिलेगा। राजस्थान के मूल निवासी 60 साल से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग आवेदन कर सकेंगे, जो आयकरदाता नहीं है।

यहां कर सकेंगे यात्रा

तीर्थयात्रा में रामेश्वरम- मदुरई, जगन्नाथपुरी-तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन, समेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन- ओंकारेश्वर, गंगासागर-कोलकाता कामाया-गुवाहाटी, हरिद्वार-ऋषिकेश सहित अन्य तीर्थ शामिल हैं। इनके अलावा अयोध्या स्थित राममंदिर, वैद्यनाथ महादेश ज्योतिर्लिंग (झारखंड), र्त्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (नासिक), श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) को शामिल किया है।

पुराने आवेदन भी शामिल करेंगे

वर्ष-2022 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में प्राप्त आवेदनों में से वर्ष 2023-24 में यात्रा पर गए यात्रियों के अलावा शेष रहे यात्री इस वर्ष यात्रा के लिए पात्र होंगे। उन्हें नए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नियमों की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर दी गई है और उसी से आवेदन किया जा सकता है। जल्द यात्रा के लिए ट्रेनों का शेड्यूल भी एमओयू पूरा होने के बाद साझा किया जाएगा।

Hindi News/ Pali / Good News: फ्री मिलेगा ट्रेन और प्लेन का टिकट, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा, ये है लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो