पाली

Railway News: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर कब खर्च होंगे 293.73 करोड़ रुपए, PM मोदी से भी है कनेक्शन

Pali Railway Station: पाली रेलवे स्टेशन में प्रवेश व निकासी का वहीं पुराना मार्ग व प्लेटफार्म है। बदलाव केवल एक हुआ है, वह है स्टेशन मास्टर का कक्ष। जो पुराने की जगह पर नए कक्ष में शुरू किया है।

पालीOct 04, 2024 / 02:06 pm

Rakesh Mishra

Pali Railway Station: अंग्रेजों के जमाने में बने पाली का रेलवे स्टेशन का रूप बदलने के लिए आठ माह पहले शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल शिलान्यास करने के बाद लोगों को 293.73 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए रेलवे स्टेशन कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक स्टेशन पर कोई कार्य नहीं हुआ है। स्टेशन में प्रवेश व निकासी का वहीं पुराना मार्ग व प्लेटफार्म है। बदलाव केवल एक हुआ है, वह है स्टेशन मास्टर का कक्ष। जो पुराने की जगह पर नए कक्ष में शुरू किया है।

शिलान्यास को गुजरे 8 माह

पार्किंग की यह होगी व्यवस्था
पार्किंग बी- आगमन पास के लिए पार्किंग और पिक अप जोन: 2358 वर्ग मीटर, 102 ईसीएस
पार्किंग सी- आगमन पास के लिए पार्किंग और पिक अप जोन: 626 वर्गमीटर, 27 ईसीएस
पार्किंग डी- आगमन पास के लिए पार्किंग और पिक अप जोन: 803 वर्ग मीटर, 34 ईसीएस
पार्किंग ई- पार्किंग एवं आगमन पास के लिए पिक अप जोन: 1155 वर्गमीटर, 50 ईसीएस
पार्किंग एफ- स्टाफ पार्किंग: 1326 वर्गमीटर, 57 ईसीएस
पार्किंग जी: पार्सल पार्किंग: 1301 वर्ग मीटर, 56 ईसीएस

इस रूप में बनना है भवन

रेलवे स्टेशन पर दक्षिण स्टेशन भवन 132 गुणा 24 मीटर, उत्तर का 132 गुणा 21 मीटर का होगा। वहीं एयर कॉनकोर्स 24 मीटर चौड़ा, आगमन एफओबी 6 मीटर चौड़ी, सिटी क्रॉस ओवरब्रिज 6 मीटर का, पार्सल और आरएमएस बिल्डिंग 32 गुणा 11.5 मीटर की, आवासीय टावर (एस 4) 22.7 मीटर गुणा 15.5 मीटर की व व्यावसायिक भूखंड (भविष्य का विकास) 1474 वर्ग मीटर का होगा।

धौलपुरी पत्थर का होना है उपयोग

धौलपुर के पत्थर से बनने वाले स्टेशन व प्लेटफार्म पर मारवाड़ की स्थापत्य कला के साथ राजपूत स्थापत्य देखने को मिलेगी। इस पर मेहराब होंगे। पाली शहर के सुभाष सर्किल और वृद्धाश्रम की तरफ दोनों ओर रेलवे प्लेटफार्म की निकासी व प्रवेश होगा। प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा कक्ष, रेलगाड़ियों के कोच देखने के इंडिकेटर के साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं होगी।

इनका कहना है

पाली रेलवे स्टेशन को लेकर निविदा प्रक्रिया चल रही है। उसके पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, रेलवे, पाली
यह भी पढ़ें

बोले व्यापारी : हमने कर दी शुरुआत, अब निगम व प्रशासन भी उठाए कदम

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Railway News: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर कब खर्च होंगे 293.73 करोड़ रुपए, PM मोदी से भी है कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.