scriptRajasthan News: आजादी के बाद राजस्थान के इन गांवों में पहली बार आएगी बिजली | Patrika News
पाली

Rajasthan News: आजादी के बाद राजस्थान के इन गांवों में पहली बार आएगी बिजली

Rajasthan News: आजादी के बाद राजस्थान के इन गांवों में पहली बार आएगी बिजली, पढ़ें पूरी खबर-

पालीJun 23, 2024 / 04:35 pm

Santosh Trivedi

sojat news
Sojat News: सोजत विधायक शोभा चौहान ने शनिवार को मगरा क्षेत्र में वन क्षेत्राधिकार स्थित ग्राम पंचायत के राजस्व गांव, ढाणियों, एवं बाड़ियों में विद्युत लाइन बिछाए जाने के कार्य का शिलान्यास किया। उल्लेखनीय है कि खोडिया एवं बीजा गुड़ा ग्राम पंचायत के बेरा सुख सागर से खेजड़ी का बाला, सांड मगरा एवं लाखा का खेत गांव, ढाणियों में वन क्षेत्र की प्रतिबंधता के कारण आजादी के बाद आज तक विद्युत लाइन नहीं पहुंच पाई थी।
इन क्षेत्रवासियों की समस्या को पाली के सांसद पीपी चौधरी द्वारा केंद्र एवं विधायक शोभा चौहान द्वारा राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया। वन मंत्री संजय शर्मा से मिलकर विधायक चौहान ने शीघ्र ही विभाग द्वारा विद्युत लाइन बिछाए जाने के कार्य की स्वीकृति जारी करने को अवगत करवाया। सभी कार्यवाही पूरी होने के बाद उपवन संरक्षक, वन्य जीव राजसमंद द्वारा मई माह में अनुमति जारी कर दी गई।
इस संपूर्ण कार्य में 21 किमी11 केवीए की एवं 18 किमी एलटी लाइन बिछाई जाएगी। जिसमें 48 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। लगभग 800 घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर गतिशील है। मंडल अध्यक्ष भंवरलाल सेंणचा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अधिक से अधिक विकास कार्य स्वीकृत करवाए जाएंगे।
इस मौके प्रधान धोबली देवी, बिंजागुड़ा सरपंच भंवरसिंह, पंचायत समिति सदस्य मुमी देवी, भंवरसिंह, खेतुसिंह, मोहनलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्रपालसिंह, पंचायत समिति सदस्य मनजीतसिंह, खोडिया पूर्व सरपंच पूरणसिंह, उप सरपंच मोहनसिंह, पूनमसिंह, बहादुरसिंह, सूबेदार भंवरसिंह, पूर्व सरपंच लक्ष्मणसिंह, ईश्वरसिंह, ढगलसिंह, सहायक अभियंता हेमेंद्रसिंह बारहठ, कनिष्ठ अभियंता महेश जीनगर एवं वनपाल लालसिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Hindi News / Pali / Rajasthan News: आजादी के बाद राजस्थान के इन गांवों में पहली बार आएगी बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो