आरएएस से पद्दोन्नत होकर आइएस बने लक्ष्मीनारायण मंत्री का बतौर कलक्टर डूंगरपुर के बाद पाली दूसरा जिला है। आरएएस अधिकारी के रूप में मंत्री भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जिले में पदस्थापित रहे हैं। सोजत उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ का तबादला बाड़मेर किया गया है। उनकी जगह शकुंतला पंवार को लगाया गया है।
आईपीएस की तबादला सूची का इंतजार
आईएएस के बाद अब आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का इंतजार है। पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला की पद्दोनति हो गई है। वे डीआईजी बन गए हैं। ऐसे में पाली में भी नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति तय मानी जा रही है।
बदल सकते हैं कई आरएएस अधिकारी
कार्मिक विभाग ने 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि अभी आरएएस अधिकारियों के तबादले बड़ी संख्या में होंगे। ऐसे में पाली में भी आरएएस अधिकारी बदल सकते हैं।