जोधपुर मंडल के सभी रेलवे लाइनों का दिसंबर तक विद्युतीकरण किया जाना है। मंडल के 1626 किलोमीटर लम्बे मार्ग में से 1053 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जा चुका है। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) जोगेंद्र मीणा ने बताया कि गाज़ियाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड से 10, कानपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड से 1 और काजीपेट इलेक्ट्रिक लोको शेड से 2 लोकोमोटिव मिले है। अन्य 42 लोकोमोटिव नए हैं।
38 इंजन पाली मार्ग पर
जोधपुर मंडल में संचालित 38 इलेक्टि्रक इंजन पाली-मारवाड़ जंक्शन मार्ग पर संचालित हो रहे हैं। इस मार्ग पर मंडल की ओर से एक सप्ताह में करीब 78 ट्रेन चलती है। रेलवे के अनुसार इस मार्ग पर अभी उन रेलगाडि़यों में ही डीजल इंजन का उपयोग किया जा रहा है, जो आगे जाकर बिना विद्युतीकरण के मार्ग पर जाती है। इनमें मालगाडि़यां ही है।