दरअसल, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के बैनर तले किसान व उपभोक्ता ने अपनी मांगों को लेकर 5 जनवरी को आंदोलन की घोषण की थी। तखतगढ़ कस्बे के जल संसाधन विभाग के डाक बंगले में सभा का आयोजन रखा गया। सभा को समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी, विधायक जोराराम कुमावत, पाली दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठीया, धनसिंह जाखोड़ा, खीमाराम मीना, डायाराम मीना, कल्याणसिंह, उमाशंकर मुंदड़ा, किसान नेता हनुमान भाटी, पूर्व पलिकाध्यक्ष अंबादेवी रावल, भूरसिंह नयाखेड़ा, गोगरा उपसरपंच सुश्री संतोष प्रजापत, जिलामंत्री गणपत सोमपुरा, खिंवादी के पूर्व सरपंच रूपाराम, अर्जुनसिंह कोटड़ा, प्रकाश राजपुरोहित, चेलाराम कुमावत सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद रैली के रूप में सैकड़ों किसान डाक बंगले से रवाना होकर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे।
तीन घंटे चली अधिकारियों-किसानों में वार्ता
रैली से रूप में पहुंचे कि सानों व उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के साथ सहायक अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने मांग रखी कि जो भी मांगों पर वार्ता होगी वह किसानों के बीच में होगी। अधीक्षण अभियंता घनश्याम चौहान, फालना अधिशासी अभियंता निमेन्द्रराजसिंह, सुमेरपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अमित करोल, तखतगढ़ सहायक अभियंता वीरेन्द्रसिंह के साथ बिलों सहित अन्य मुद्दों पर तीन घंटे तक मंथन किया गया। अधीक्षण अभियंता चौहान ने किसानों के लिए आगामी दिनों में तखतगढ़, फालना एवं सुमेरपुर डिस्कॉम कार्यालय में शिविर लगाने एवं बिलों की तिथि से पूर्व पंचायत मुख्यालय पर भी शिविर लगाने पर सहमति बनी।
रैली से रूप में पहुंचे कि सानों व उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के साथ सहायक अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने मांग रखी कि जो भी मांगों पर वार्ता होगी वह किसानों के बीच में होगी। अधीक्षण अभियंता घनश्याम चौहान, फालना अधिशासी अभियंता निमेन्द्रराजसिंह, सुमेरपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अमित करोल, तखतगढ़ सहायक अभियंता वीरेन्द्रसिंह के साथ बिलों सहित अन्य मुद्दों पर तीन घंटे तक मंथन किया गया। अधीक्षण अभियंता चौहान ने किसानों के लिए आगामी दिनों में तखतगढ़, फालना एवं सुमेरपुर डिस्कॉम कार्यालय में शिविर लगाने एवं बिलों की तिथि से पूर्व पंचायत मुख्यालय पर भी शिविर लगाने पर सहमति बनी।
सुरक्षा के रहे बंदोबस्त
किसान आंदोलन की पूर्व रणनीति को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। सीओ सुमेरपुर, थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, सुमेरपुर के जवाई बांध के सहायक उप निरीक्षक भगवतसिंह, सांडेराव के हैड कांस्टेबल हंसाराम व पुलिस लाईन से उप निरीक्षक नवरत्नलाल राणा के सान्निध्य में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
किसान आंदोलन की पूर्व रणनीति को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। सीओ सुमेरपुर, थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, सुमेरपुर के जवाई बांध के सहायक उप निरीक्षक भगवतसिंह, सांडेराव के हैड कांस्टेबल हंसाराम व पुलिस लाईन से उप निरीक्षक नवरत्नलाल राणा के सान्निध्य में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।