दिनभर प्रदर्शन, भारी पुलिस जाप्ता तैनात
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजडा गांव में रविवार को सुरेशकुमार पुत्र सवाराम देवासी की करंट से मौत हो गई थी। परिजनों व देवासी समाज के लोगों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दस लाख रुपए मुआवजा मांगा। मुआवजा नहीं देने तक शव उठाने से इनकार कर दिया था। सोमवार को नेतरा पूर्व सरपंच प्रेमाराम देवासी के साथ नेतरा सरपंच छगनलाल सोलंकी, नागेश देवासी, रुपाराम देवासी, जालाराम देवासी, समरथाराम देवासी, तेजाराम देवासी समेत मृतक के परिजन व समाजबंधु डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। जहां धरना दिया।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रोजडा गांव में रविवार को सुरेशकुमार पुत्र सवाराम देवासी की करंट से मौत हो गई थी। परिजनों व देवासी समाज के लोगों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दस लाख रुपए मुआवजा मांगा। मुआवजा नहीं देने तक शव उठाने से इनकार कर दिया था। सोमवार को नेतरा पूर्व सरपंच प्रेमाराम देवासी के साथ नेतरा सरपंच छगनलाल सोलंकी, नागेश देवासी, रुपाराम देवासी, जालाराम देवासी, समरथाराम देवासी, तेजाराम देवासी समेत मृतक के परिजन व समाजबंधु डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे। जहां धरना दिया।
सूचना पर डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता निमेन्द्रराजसिंह फालना से सुमेरपुर पहुंचे। धरना स्थल पहुंचकर वार्ता की। संबंधित कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की। जिस पर कंपनी की ओर से मुआवजे के रुप में 3 लाख और डिस्कॉम की ओर से 5 लाख रुपए मुआवजा के रुप में देने की बात बताई। इसके साथ ही लाइनमैन को भी एपीओ करने के आदेश जारी किए। सभी मांगे लिखित में समाजबंधुओं को दी। मुआवजा राशि सात दिवस के भीतर देने का लिखित आश्वासन दिया। इस मामले को लेकर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भी ऊर्जामंत्री व जिला कलक्टर समेत डिस्कॉम उच्चाधिकारियों से वार्ताकर मामले का समाधान करने के लिए मांगे स्वीकार करने की मांग की। लिखित में समझौता होने पर मृतक के परिजन व समाजबंधुओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी बाली, सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, थानाधिकारी रविन्द्रसिंह खींची व सहायक अभियंता अमित करोल मौजूद रहे।