scriptNational Jamboree: राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज राष्ट्रपति करेंगी | Patrika News
पाली

National Jamboree: राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज राष्ट्रपति करेंगी

राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए 3 जनवरी की शाम तक 26 हजार 134 स्काउट गाइड पहुंच गए। जिसमें से अन्य राज्यों से 14 हजार, राजस्थान से 12 हजार एवं बांग्लादेश से 56, नेपाल से 28 एवं श्रीलंका से 50 स्काउट गाइड पहुंचे।

पालीJan 03, 2023 / 11:34 pm

Jaggo Singh Dhaker

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
1/10

पाली। 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी और पूर्वाभ्यास पूरा कर लिया गया। जम्बूरी स्थल पर जगमगाती रोशनी के बीच चल रही जीवंत गतिविधियों से भव्य जीवंत स्वरूप सृजित हो उठा है।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
2/10

जम्बूरी के दौरान भारतीय वायुसेना की ओर से किए जाने वाला सूर्यकिरण प्रदर्शन।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
3/10

पाली। जम्बूरी में स्काउट एवं गाइड की दैनिक गतिविधियों में झलक रहा उत्साह।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
4/10

पाली। जम्बूरी स्थल पर गाइड भोजन बनाते हुए।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
5/10

पाली। जम्बूरी में बिहार से आए स्काउट एवं गाइड।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
6/10

पाली। जम्बूरी में स्काउट एवं गाइड।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
7/10

पाली। जम्बूरी में स्काउट एवं गाइड।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
8/10

पाली। जम्बूरी में बांग्लादेश से आया प्रतिनिधि मंडल।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
9/10

पाली। जम्बूरी स्थल पर स्काउट एवं गाइड पूर्व अभ्यास करते हुए।

राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज
10/10

पाली। राष्ट्रीय जम्बूरी में भारत देश का नक्शा कुछ इस तरह बनाया गया। यहां हर कोई सेल्फी लेता नजर आया।

Hindi News / Photo Gallery / Pali / National Jamboree: राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आगाज राष्ट्रपति करेंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.