रोहट कस्बे के ग्रामीण एवं भामाशाह रविवार की सुबह राधे-कृष्ण गौशाला में पहुंचकर लंपी वायरस से बीमार गौवंश के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर प्रार्थना की गई साथ ही गौवंश को गोद लेकर उनकी सेवा करने का संकल्प भी लिया गया। पत्रिका के इस अभियान के तहत रोहट राधे-कृष्ण गौशाला में भामाशाहों की कतार लग गई ओर कुछ ही मिनटों में रोहट गौशाला में लाखों रुपए की दान राशि भी भामाशाहों ने तुरन्त ही मौके पर देकर लंपी वायरस से संक्रमित गायों के उपचार के लिए दिए गए। जिससे गौशाला में बीमार गायों का वर्तमान में उपचार चल रहा है ओर आगे भी गायों की सेवा के लिए काम आ सके।
प्रार्थना सभा में रोहट सरपंच भरत पटेल ने कहा कि गायों की सेवा करने वालों की कमी नहीं है, समय देने वालों की कमी है, हम सभी एकत्रित होकर सभी को प्रेरित करके गायों को गोद लेकर उनकी सेवा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका का यह अभियान बहुत ही अच्छा प्रयास है। इससे गायों को गोद लेकर लंपी वायरस से गायों का उपचार ओर बचाव होगा। भाकरीवाला सरपंच अमराराम बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के इस अभियान के तहत प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भगवान हमारी प्रार्थना सुनकर गायों के इस संकट को दूर करेगा साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण जिस दिन तन-मन-धन से गायों की सेवा करने लग गया उस दिन गौशाला की भी आवश्यकता नहीं रहेगी, सभी अपने मन से इस अभियान से जुड़े। राधे-कृष्ण गौशाला अध्यक्ष शिव प्रकाश व्यास ने कहा कि पत्रिका की यह मुहिम बहुत ही अच्छी है। इससे आमजन में गायों के प्रति लगाव बढ़ेगा ओर गायों की सेवा के लिए भी ग्रामीण आगे आकर मदद करेंगे।
युवा नेता प्रेम पटेल दुदली ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में हम सभी ग्रामीण जुडे कर गायों को गोद लेकर इनकी सेवा करेंगे। जिससे लंपी वायरस से गायों का बचाव हो सके। ओमाराम पटेल जेसीबी कलाली ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से जुडकर हमारे गांव में एकत्रित राशि का लंपी वायरस से ग्रसित गायों के उपचार के लिए दी जाती है हम सभी मिलकर इस लंपी बीमारी का सामना करके गौ माता के इस संकट को दुर करेंगे। प्रवीण पुरी ने कहा कि गायों के लिए हम सभी तैयार है कुछ समय पहले भजन संध्या में एकत्रित राशि पत्रिका के इस अभियान से प्रेरित होकर गौशाला में लंपी वायरस उपचार के लिए दी जाएगी। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे रोहट ने कहा कि राजस्थान पत्रिका के इस गो-गोद लें अभियान में विप्र फाउंडेशन हमेशा साथ में है। गायों में फैली इस बीमारी का सभी मिलकर सामना करेंगे। जिससे यह संकट की घड़ी जल्द ही खत्म हो जाए।
यह रहे मौजूद
पत्रिका के गो-गोद लें अभियान के तहत आयोजित प्रार्थना सभा में रोहट सरपंच भरत पटेल, भाकरीवाला सरपंच अमराराम बेनीवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य केशर सिंह परिहार, केसाराम जीनगर, मोतीलाल पालीवाल, ओमाराम पटेल कलाली जेसीबी, गौशाला अध्यक्ष शिव प्रकाश व्यास, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे रोहट, दिनेश सामरिया, कानाराम विश्नोई भाकरीवाला, बुद्धाराम देवासी, रमेश जांगीड, प्रवीण पुरी, युवा नेता प्रेम पटेल, राजेन्द्र पटेल दुदली, सौरभ व्यास, महेन्द्र दास वैष्णव, अभिषेक सिंह, रोहित वैष्णव, कैलाश टेलर अभिनव, लादूराम जाट, मिश्रीलाल सैन, राकेश सामरिया, लक्ष्मण मेघवाल, भानाराम पटेल, अमराराम पटेल, संजय खत्री, नितिन दवे, विशाल जीनगर सहित ग्रामीण एवं भामाशाह मौजूद थे।
पत्रिका के गो-गोद लें अभियान के तहत आयोजित प्रार्थना सभा में रोहट सरपंच भरत पटेल, भाकरीवाला सरपंच अमराराम बेनीवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य केशर सिंह परिहार, केसाराम जीनगर, मोतीलाल पालीवाल, ओमाराम पटेल कलाली जेसीबी, गौशाला अध्यक्ष शिव प्रकाश व्यास, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष प्रमोद दवे रोहट, दिनेश सामरिया, कानाराम विश्नोई भाकरीवाला, बुद्धाराम देवासी, रमेश जांगीड, प्रवीण पुरी, युवा नेता प्रेम पटेल, राजेन्द्र पटेल दुदली, सौरभ व्यास, महेन्द्र दास वैष्णव, अभिषेक सिंह, रोहित वैष्णव, कैलाश टेलर अभिनव, लादूराम जाट, मिश्रीलाल सैन, राकेश सामरिया, लक्ष्मण मेघवाल, भानाराम पटेल, अमराराम पटेल, संजय खत्री, नितिन दवे, विशाल जीनगर सहित ग्रामीण एवं भामाशाह मौजूद थे।
पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर गो-गोद लें के लिए दी राशि
राजस्थान पत्रिका अभियान अब गोदान न ही गो-गोद लें अभियान के तहत रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में रोहट सरपंच भरत पटेल ने एक लाख 11 हजार रुपए, 52 हजार 555 रुपए गाजनमाता निम्बला जाव कलाली टीम द्वारा, 11 हजार रुपए पूर्व जिला परिषद सदस्य केसर सिंह परिहार द्वारा, 5 हजार एक सौ रुपए दिनेश सामरिया द्वारा, 5 हजार नौ सौ रुपए रामेश्वर शर्मा की श्रद्धाजंली स्मृति में, गणपति नवयुवक मंडल रोहट में आयोजित भजन संध्या में एकत्रित राशि 12 हजार पांच सौ रुपए, 2 लाख 11 हजार रुपए रायचंद सोनी हाल मुम्बई द्वारा भेंट की गई।
राजस्थान पत्रिका अभियान अब गोदान न ही गो-गोद लें अभियान के तहत रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में रोहट सरपंच भरत पटेल ने एक लाख 11 हजार रुपए, 52 हजार 555 रुपए गाजनमाता निम्बला जाव कलाली टीम द्वारा, 11 हजार रुपए पूर्व जिला परिषद सदस्य केसर सिंह परिहार द्वारा, 5 हजार एक सौ रुपए दिनेश सामरिया द्वारा, 5 हजार नौ सौ रुपए रामेश्वर शर्मा की श्रद्धाजंली स्मृति में, गणपति नवयुवक मंडल रोहट में आयोजित भजन संध्या में एकत्रित राशि 12 हजार पांच सौ रुपए, 2 लाख 11 हजार रुपए रायचंद सोनी हाल मुम्बई द्वारा भेंट की गई।