इससे पूर्व भी चौधरी ने वर्ष 2019 अंडर 11 और वर्ष 2021 में अंडर 14 प्रतियोगिता में बेस्ट स्वीमर ऑफ राजस्थान का खिताब जीत चुकी हैं। चौधरी वर्तमान में जयपुर में कोच अम्बरीश शर्मा के नेतृत्व में अभ्यास कर रही हैं।
बर मारवाड़/चंडावल। ब्यावर पाली पिंडवाड़ा हाइवे पर दोनों तरफ हरियाली का संकल्प लेते हुए खीमावत ट्रस्ट रानी द्वारा ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत ढालावत व भगवतसिंह के तत्वावधान में ब्यावर पाली पिंडवाड़ा हाईवे प्रोजेक्ट पर पौधे लगाने का संकल्प किया गया। जिसमें पाली से सोजत का चरण पूरा होने के बाद सोजत से जयपुर की तरफ पौधरोपण की शुरुआत रविवार सुबह विश्व पर्यावरण दिवस पर चंडावल के समीप पौधे लगाकर की गई। इस दौरान खीमावत ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत ढालवत ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी हैं। हाईवे के मेंटेनेंस मैनेजर शीतल त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करवाने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी हैं। इस दौरान एआरओ राजेश जाट, मैनेजर प्रकाश माडीवाल, मेंटेनेंस इंजीनियर शैलेश त्रिपाठी, सद्दाम, रमेश चौधरी, सेठु चौधरी, हरीश त्यागी आदि मौजूद रहे।