शहर के नया गांव इलाके में मंगलवार दोपहर एक पुराने शॉक पिट गड्ढे में एक गोवंश गिर गया था। जिले के प्रभारी मंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लिया तथा जिला प्रशासन से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई। जिला कलक्टर से राजस्थान शहरी सेक्टर विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता की ओर से भिजवाई गई तथ्यात्मक रिपोर्ट बुधवार को प्रभारी मंत्री को भेज दी गई। प्रभारी मंत्री द्वारा शहर में आवारा घूम रहे गौवंश को पकडकऱ गौशालाओं में इंतजाम करने ओर राजस्थान शहरी सेक्टर विकास परियोजनाओं में सभी सुरक्षा मानकों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए है।
अधीक्षण अभियंता की रिपोर्ट : कार्य प्रगतिपर
अधीक्षण अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार पाली शहर में स्थित पठान कॉलोनी, नया गांव क्षेत्र में सीवरेज लाइन का कार्य लगभग 150 मीटर लम्बाई को छोडकऱ पूर्ण कर दिया गया था। पूर्व में सडक़ के नीचे लगातार शॉक पिट होने के कारण लगभग 150 मीटर लम्बाई में सीवरेज लाइन डालने का कार्य संभव नहीं हो पाया था। वर्तमान में मुख्य सीवरेज का कार्य पूर्ण होने पर उक्त 150 मीटर लम्बाई में बकाया सीवरेज लाइन डालने का कार्य प्रगतिरत हैं।
अधीक्षण अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार पाली शहर में स्थित पठान कॉलोनी, नया गांव क्षेत्र में सीवरेज लाइन का कार्य लगभग 150 मीटर लम्बाई को छोडकऱ पूर्ण कर दिया गया था। पूर्व में सडक़ के नीचे लगातार शॉक पिट होने के कारण लगभग 150 मीटर लम्बाई में सीवरेज लाइन डालने का कार्य संभव नहीं हो पाया था। वर्तमान में मुख्य सीवरेज का कार्य पूर्ण होने पर उक्त 150 मीटर लम्बाई में बकाया सीवरेज लाइन डालने का कार्य प्रगतिरत हैं।
कार्य के दौरान रीमिंग करते समय एक पुराना शॉक पिट जो कि सडक़ के नीचे सूखे पत्थर की चुनाई से बनाया जाता है, अचानक से ध्वस्त हो गया। सडक़ पर खड़ा मवेशी उसमें गिर गया। श्रमिकों ने स्थानीय निवासियों की सहायता से तुरन्त बाहर निकाल दिया था।