25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली लोकसभा क्षेत्र : अंधेरे में ग्रामीण आबादी, 1300 ढाणियों में कब होगा उजाला

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 26, 2019

पांच हजार घरों में आज भी नहीं पहुंची बिजली
पाली। जिले में 1300 ढाणियों के करीब पांच हजार घर ऐसे है। जिनमें रहने वाले लोगों को आज भी बिजली कनेक्शन का इंतजार है। गर्मी हो या सर्दी, बिना विद्युत कनेक्शन के इन परिवारों को किस विकट परिस्थितयों में रहना पड़ रहा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। बात जिले के भूमिपुत्रों की करें तो एक हजार से अधिक भूमिपुत्रों ने कृषि कनेक्शन के लिए डिस्कॉम में आवेदन कर रखा है। लेकिन उन्हें आज भी अपने कृषि कुएं पर कनेक्शन होने का इंतजार है। लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव के समय प्रत्याशी वादे करते हैं। लेकिन पूरा करने को लेकर दृढ़ संकल्पित नहीं है।

किसान का बेटा हूं, किसानों के दर्द पर लगाऊंगा मरहम
कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों को लेकर हमेशा सकारात्मक रही है। हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का भी कार्य किया है। जनता ने मुझे जिताया तो वादा करता हूं कि कृषि कनेक्शन के लिए लंबित फाइलों का निस्तारण प्राथमिकता से करवाऊंगा तथा जिन ढाणियों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो रखे हैं। वहां भी घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करूंगा। -बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस, प्रत्याशी

जिले की हर ढाणी रोशन हो, इस पर करेंगे प्राथमिकता से काम
जनता ने इस बार फिर मौका दिया तो ढाणियों में घर-घर विद्युत कनेक्शन पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। साथ ही किसानों की कृषि कनेक्शन की लंबित फाइलों का भी निस्तारण करवाऊंगा। वैसे गांव-गांव सौर ऊर्जा लाइट पहुंचाई हैं। उनमें से कई गांव ऐसे भी हैं, जहां रोड लाइट की व्यवस्था तक नहीं थी। रही बात उन ढाणियों की जहां विद्युत कनेक्शन अभी तक नहीं पहुंचे। इसको लेकर भी कार्य योजना बनाकर कार्य करवाएंगे। -पी.पी. चौधरी, भाजपा, प्रत्याशी।