पाली

लाखों-करोड़ों का घपला करने वाला डाकपाल गिरफ्तार

-पाली जिले के पैरवा गांव के डाकघर में जमाकर्ताओं के खातों में लाखों का घपला करने के मामला

पालीMar 27, 2021 / 07:39 am

Suresh Hemnani

लाखों-करोड़ों का घपला करने वाला डाकपाल गिरफ्तार

पाली/फालना। जिले के फालना थाना क्षेत्र के पैरवा गांव के डाकघर में जमाकर्ताओं के खातों में लाखों का घपला करने वाले डाकपाल मदनलाल रैगर को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार डाक अधीक्षक पुखराज राठौड़ की रिपोर्ट पर डाकपाल मदनलाल (48) पुत्र हजारीमल सरगरा के खिलाफ 6 लाख 36 हजार 237 रुपए गबन का मामला 18 मार्च को फालना पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस ने गबन के मामले में आरोपी डाकपाल को गिरफ्तार किया है।
जांच में अब तक 30 लाख से ज्यादा घपले का खुलासा
अब तक की जांच में 30 लाख रुपए का घपला सामने आ चुका है। अब तक कई खातों का सत्यापन किया जाना शेष है। ऐसे में यह राशि बढ़ सकती है।
अन्य डाककर्मियों की कुंडली भी खंगालेगी पुलिस
सीओ बाली हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि डाकघर में गबन के मामले में आरोपी की संपत्ति की पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य डाकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। डाक विभाग की ऑडिट रिपोर्ट और ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर संदिग्ध डाककर्मियों की कुंडली भी खंगाली जाएगी। आरोपी के रिश्तेदारों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है।

Hindi News / Pali / लाखों-करोड़ों का घपला करने वाला डाकपाल गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.