scriptगोशाला के चारे में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, पुलिस के हत्थे चढ़े | Police recovered 56 kg of doda-post at Sendra in Pali district | Patrika News
पाली

गोशाला के चारे में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, पुलिस के हत्थे चढ़े

-पाली जिले के सेंदड़ा पुलिस की कार्रवाई

पालीAug 17, 2020 / 09:25 am

Suresh Hemnani

गोशाला के चारे में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, पुलिस के हत्थे चढ़े

गोशाला के चारे में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, पुलिस के हत्थे चढ़े

पाली/रायपुर मारवाड़। जिले में डोडा-पोस्त तस्करी चरम पर है। तस्कर कई तरीके इजाद कर रहे हैं। सेंदड़ा पुलिस ने गोशाला के चारे में छिपाकर ले जा रहे 56 किलो डोडा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी के अनुसार सेंदड़ा थानाधिकारी प्रेमाराम विश्नोई ने फोरलेन पर सेंदड़ा से सटे कालबड़ तिराहे के पास नाकाबंदी की। इस बीच ब्यावर की तरफ से एक कार आई जिसमें हरा चारा भरा हुआ था। पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने गायों को चारा डालने जाना बताया। थानाधिकारी विश्नोई को संदेह हुआ तो कार की तलाशी लेने लगे, लेकिन कार चालक नाकाबंदी तोड़ कार भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया और तीन बोरो में 56 किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। पुलिस ने जोधपुर करवड़ थाने के सुरपुरा बावड़ी निवासी अशोक चौधरी पुत्र भंवरलाल जाट व सुरपुरा बावड़ी के सुखदेव उर्फ पिन्टू पुत्र भेराराम जाट को गिरफ्तार किया। मामले की रास थानाधिकारी सुरेन्द्र दुगस्तवा कर रहे हैं।
कार मालिक भी बनेगा आरोपी
अशोक ने दस दिन पहले ये कार जोधपुर से खरीद की थी। अशोक ने कार अपने नाम नहीं करवाई। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार मालिक भी आरोपी बनेगा।

दस थाने की पुलिस को दे आए गच्चा
अशोक ने बावड़ी के पास एक गोशाला से अपने नाम की रसीद कटवा रखी थी। चित्तौडगढ़ से डोडा-पोस्त की खेप कार में लादने के बाद सडक़ किनारे चारा बेचने वालों से चारा खरीद कर बोरों पर रख दिए। चित्तौडगढ़़ से लेकर सेंदड़ा के बीच करीब दस पुलिस थाने की पुलिस को इसी चारे की वजह से गच्चा देकर तस्कर निकल आए थे। एक ही गांव के अशोक व सुखदेव ने कम समय पर लाखों कमाने के फेर में तस्करी का रास्ता पकड़ा।

Hindi News / Pali / गोशाला के चारे में छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, पुलिस के हत्थे चढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो