पाली

पंडित ओमदत्त दवे पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, सर्व समाज के आग्रह पर ‘पाली’ पूर्ण बंद

सर्व समाज की ओर से शहर के बाजारों में निकाली गई रैली, सूरजपोल व कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

पालीNov 20, 2024 / 08:31 pm

Suresh Hemnani

पाली बंद के दौरान सूरजपोल चौराहे पर टायर जलाकर पुलिस के ​खिलाफ नारेबाजी करते सर्व समाज के लोग।

पाली शहर में सर्व समाज की ओर से बुधवार को बंद का आह्वान किया था। व्यापारियाें ने आग्रह माना और प्रतिष्ठान बंद रखे। सर्व समाज की ओर से सूरजपोल पर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद शहर में रैली निकालकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे पं. ओमदत्त दवे पर हमला करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, पीडि़त को आर्थिक सहायता देने की मांग की। सर्व समाज ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार से क्रमिक अनशन करने का अल्टीमेटम दिया।
सर्व समाज के लोग सुबह नौ बजे से सूरजपोल पर एकत्रित होना शुरू हुए। वहां पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करने व दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। यहां से सर्व समाजबंधुओं ने नारे लगाते रैली निकाली। वे धौला चौतरा, सोमनाथ, घी का झण्डा, बाइसी बाजार, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, राणा प्रताप चौक, पुराना बस स्टैण्ड, विवेकानंद सर्कल होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट के बाहर करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर को पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पीएम जोशी, महावीरसिंह सुकरलाई, पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई सहित हर समाज के प्रबुद्धजनों ने ज्ञापन सौंपा।

यह है मामला

पं. ओमदत्त दवे अपने भूखण्ड पर पूजा पाठ करने गए थे। वहां उनके साथ मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह सहित अन्य ने मारपीट की थी। जिसमे ओमदत्त दवे गंभीर घायल हो गए। उनका बांगड़ चिकित्सालय में उपचार है। इस मामले में सुरेन्द्रसिंह की गिरफ्तारी की मांग सर्व समाज ने मांग की थी। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पाली बंद का आह्वान किया था। अब सर्व समाज की ओर से गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार से क्रमिक अनशन का अल्टीमेट दिया है।

इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने रवि कुमार पुत्र किशोर कुमार और दशरथ पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया था। इससे पहले कुलदीपसिंह पुत्र कुंदनसिंह, कमलसिंह पुत्र कायमसिंह, चैनसिंह पुत्र दिलीपसिंह और जयंती पुत्र जेठाराम को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए मंगलवार को कई स्थानों पर तलाश किया।

फिर भी नहीं खुले अधिकांश प्रतिष्ठान

सर्व समाज की ओर से बंद से एक दिन पहले बाजार में जाकर हर व्यापारी से हाथ जोड़कर प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया था। यह बंद दोपहर बारह बजे तक रखना था। व्यापारियों के साथ चाय की थडि़यों वालों ने भी बंद का समर्थन किया। वे दोपहर बारह बजे बाद प्रतिष्ठान खोल सकते थे, लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने पूरे दिन प्रतिष्ठान नहीं खोले। व्यापारियों का कहना था कि भूमाफिया व समाजकंटकों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

रैली से पहले युवाओं ने वाहनों पर लगाया चक्कर

सर्व ब्राह्ण समाज की रैली से पहले युवा सुबह बाइक व स्कूटर पर शहर में नारे लगाते निकले। वे शहर के मुख्य बाजार के साथ मिलगेट, शिवाजी सर्कल, नया बस स्टैण्ड, सुमेरपुर रोड, रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ राजेन्द्र नगर, प्रताप चौराहा, शिवाजी नगर के साथ ही मंडिया रोड व सब्जी मंडी होकर गुजरे। उन्होंने व्यापारियों से प्रतिष्ठा बंद रखकर मामले में समर्थन मांगा। इसके बाद युवाओं ने सूरजपोल पर पहुंचकर टायल जलाए और प्रदर्शन किया।

Hindi News / Pali / पंडित ओमदत्त दवे पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, सर्व समाज के आग्रह पर ‘पाली’ पूर्ण बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.