सेंदड़ा थानाप्रभारी प्रेमाराम विश्नोई के अनुसार पाली-अजमेर की सीमा सराधना के पास चेक पोस्ट लगा दी गई है। जहां आधा दर्जन से अधिक वाहनों में बैठकर आए करीब 700 श्रमिकों को चेक पोस्ट पर ही उतार उन वाहनों को वापस लौटा दिया गया। इन श्रमिकों को अजमेर जिले के नदबद खेड़ा सरकारी स्कूल में ठहराया गया है। इनके भोजन की व्यवस्था ब्यावर प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जारी रहेगी कार्रवाई
थानाप्रभारी विश्नोई ने बताया कि पहले ही दिन 100 से भी अधिक ऐसे वाहनो को लौटा दिया गया है जो अति आवश्यक की श्रेणी में नहीं आ रहे थे। विश्नोई ने बताया कि हाइवे पर चेक पोस्ट यथावत रखी जाकर सख्ती की कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
थानाप्रभारी विश्नोई ने बताया कि पहले ही दिन 100 से भी अधिक ऐसे वाहनो को लौटा दिया गया है जो अति आवश्यक की श्रेणी में नहीं आ रहे थे। विश्नोई ने बताया कि हाइवे पर चेक पोस्ट यथावत रखी जाकर सख्ती की कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
बर में 32 पैदल श्रमिकों को स्कूल में ठहराया
रायपुर थानाप्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने जोधपुर से पैदल रवाना होकर भरतपुर व कोटा की तरफ जा रहे दिहाड़ी श्रमिको को बर में रोक दिया। इन 32 श्रमिकों को बर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया गया। भोजन की व्यवस्था की गई।
रायपुर थानाप्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने जोधपुर से पैदल रवाना होकर भरतपुर व कोटा की तरफ जा रहे दिहाड़ी श्रमिको को बर में रोक दिया। इन 32 श्रमिकों को बर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया गया। भोजन की व्यवस्था की गई।