पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि मालियों की हवेली सोजत सिटी निवासी अब्दुल हनान पुत्र मोहम्मद आमीन बिसायती ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी सोजत में ईत्र फिरोश की दुकान है। करीब 15 दिन पहले एक युवक उसके पास इत्र खरीदने आया और रुपए दोगुने करने व सस्ते में सोना चांदी दिलाने की बात कही। गत आठ जनवरी को युवक ने उसको पाली शहर के पुराना बस स्टैड रुपए लेकर आने को कहा। इस पर वह तीन लाख साठ हजार रुपए लेकर नवलखा रोड पाली पहुंचा। युवक भी वहां आ गया, उसने यह रकम युवक को दे दी, लेकिन थोड़ी देर में युवक मौके से फरार हो गया। जब वह नहीं आया तो पुलिस तो पुलिस से शिकायत की। एसपी ने एएसपी तेजपाल सिंह, सीओ निशांत भारद्वाज, कोतवाल गौतम जैन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा किया। उनसे और भी वारदातें खुल सकती है।
अलग-अलग शहरों में कमरा किराए लेकर करते थे वारदात
यह गिरोह दिल्ली से चलकर अलग-अलग शहरों में मजदूरी के बहाने कमरा किराए लेते। दिनभर शहर में घूमते और लोगों को विदेशी मुद्रा का एक नोट दिखाकर आधी कीमत में सोना चांदी व विदेशी मुद्रा दिलाने का झांसा देते, इसके बाद आमजन को अपनी बातों में फंसाकर ठगी करते। शहर की संकरी गलियों से फरार हो जाते।
यह गिरोह दिल्ली से चलकर अलग-अलग शहरों में मजदूरी के बहाने कमरा किराए लेते। दिनभर शहर में घूमते और लोगों को विदेशी मुद्रा का एक नोट दिखाकर आधी कीमत में सोना चांदी व विदेशी मुद्रा दिलाने का झांसा देते, इसके बाद आमजन को अपनी बातों में फंसाकर ठगी करते। शहर की संकरी गलियों से फरार हो जाते।
यह चारों आरोपी गिरफ्तार
– हब्बीजुल खां पुत्र रिजाउन खां निवासी महेशथला पुलिस थाना महेशथला जिला चौबीस परगना पश्चिम बंगाल हाल गरिमा गार्डन नई दिल्ली
– मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल मनान शेख निवासी जुग्गी नम्बर डब्ल्यु 88/363 अमर पार्क जखीरा सहराय रोहिला उत्तर पश्चिम दिल्ली
– मेहंदी हसन पुत्र नुर इस्लाम निवासी मोहीसपुर पुलिस थाना दक्षिणी चौबीस परगना पश्चिम बंगाल हाल सीमापुरी पुलिस थाना थाना दिलसाद गार्डन नई दिल्ली
– चिकवा रविदास पुत्र वेदवा रविदास चमारदास निवासी जरण्डा पुलिस थाना हाकीम नगर जिला कट्टियार बिहार हाल कोतवाली पाली
– हब्बीजुल खां पुत्र रिजाउन खां निवासी महेशथला पुलिस थाना महेशथला जिला चौबीस परगना पश्चिम बंगाल हाल गरिमा गार्डन नई दिल्ली
– मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल मनान शेख निवासी जुग्गी नम्बर डब्ल्यु 88/363 अमर पार्क जखीरा सहराय रोहिला उत्तर पश्चिम दिल्ली
– मेहंदी हसन पुत्र नुर इस्लाम निवासी मोहीसपुर पुलिस थाना दक्षिणी चौबीस परगना पश्चिम बंगाल हाल सीमापुरी पुलिस थाना थाना दिलसाद गार्डन नई दिल्ली
– चिकवा रविदास पुत्र वेदवा रविदास चमारदास निवासी जरण्डा पुलिस थाना हाकीम नगर जिला कट्टियार बिहार हाल कोतवाली पाली