पाली

पाली सीएमएचओ के खिलाफ पुलिस व एसीबी कर रही जांच, फिर भी पद पर है काबिज

– सीएमएचओ के खिलाफ अवैध वसूली का मामला

पालीApr 18, 2020 / 01:38 pm

Suresh Hemnani

पाली सीएमएचओ के खिलाफ पुलिस व एसीबी कर रही जांच, फिर भी पद पर है काबिज

पाली। जिले के बाली थाना क्षेत्र के कोट बालियान गांव में सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा फर्जी चिकित्सक बताकर सेवानिवृत्त मेलनर्स के घर पर कार्रवाई करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व पाली पुलिस दोनों अपने स्तर पर अलग-अलग जांच सीएमएचओ के खिलाफ करेगी। फिलहाल सीएमएचओ पद पर कार्यरत है। सांसद पीपी चौधरी पहले से ही सीएमएचओ को हटाने की मांगी सीएम अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से कर चुके हैं।
सीएमएचओ की मुश्किलें बढ़ी
रिटायर्ड मेलनर्स एमआर चौधरी ने सीएमएचओ मिर्धा, एडिशनल सीएमएचओ हेमंत सिंह सहित हअन्य चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ अवैध वसूली के रूप में पचास हजार रुपए वसूलने के आरोप में बाली थाने में मामला दर्ज कराया है। इस प्रकरण में एक दिन पूर्व सीएमएचओ ने भी मेलनर्स के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व फर्जी तरीके से चिकित्सा प्रेक्टिस करने का मामला दर्ज कराया था। मेलनर्स ने एसीबी में भी सीएमएचओ की शिकायत की।
इस पर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शिकायत की जांच पाली एसीबी प्रभारी कैलाशदान जुगतावत कर रहे हैं। वहीं बाली थाने में दर्ज दोनों मुकदमों की जांच बाली पुलिस कर रही है। सांसद की शिकायत के बावजूद सीएमएचओ पद पर बने हुए हैं। इससे परिवादी को जांच प्रभावित होने का संदेह है। एसीबी व पुलिस एमआर चौधरी के घर के सीसीटीवी फुटेज भी लेगी।

Hindi News / Pali / पाली सीएमएचओ के खिलाफ पुलिस व एसीबी कर रही जांच, फिर भी पद पर है काबिज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.