रिटायर्ड मेलनर्स एमआर चौधरी ने सीएमएचओ मिर्धा, एडिशनल सीएमएचओ हेमंत सिंह सहित हअन्य चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ अवैध वसूली के रूप में पचास हजार रुपए वसूलने के आरोप में बाली थाने में मामला दर्ज कराया है। इस प्रकरण में एक दिन पूर्व सीएमएचओ ने भी मेलनर्स के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व फर्जी तरीके से चिकित्सा प्रेक्टिस करने का मामला दर्ज कराया था। मेलनर्स ने एसीबी में भी सीएमएचओ की शिकायत की।