पुलिस अनुसार सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भारुन्दा निवासी करणकुमार पुत्र जेठाराम माली की सिरोही जिले के आल्पा में ई-मित्र केन्द्र व बैंक की डीसी की एजेंसी है। हमेशा की तरह मंगलवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर आल्पा के लिए रवाना हुआ। ग्राहकों के लेनदेन के कारण उसने अपने बैग में डेढ़ लाख रुपए डाल रखे थे। भारुन्दा से थोड़ा आगे पहुंचते ही पंचायत समिति प्रधान उर्मिलाकंवर के कृषि फार्म के सामने दो अज्ञात बाइक सवार आकर रुके। बाइक से उतरते ही रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया और कंधे पर लटक रहे रुपए से भरा बैग जबरदस्ती छीनकर फरार हो गए। लुटेरे जाते समय पीडि़त युवक का मोबाइल भी लेकर फरार गए।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से घबराकर युवक जोर से चिल्लाने लगा। आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पालड़ीजोड़ पुलिस चौकी प्रभारी गोपालसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई हैं। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों से भी सुराग ले रही है। थानाधिकारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि ई-मित्र संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। लूटेरों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया हैं।