पाली

लोगों का सवाल : कैसे बचे साइबर ठगी से, एक्सपर्ट का जवाब : जागरूकता से ही टूटेगी ठगों की कमर

Patrika Raksha Kavach : अपराधों के विरुद्ध पत्रिका अ​भियान : राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड में जागरूकता कार्यक्रम

पालीJan 22, 2025 / 04:35 pm

Suresh Hemnani

पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड में लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जानकारी देते साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं आखिर इनसे कैसे बचा जाए…साइबर ठगी का अंदेशा हर समय बना रहता है, बचने के क्या उपाय है…जैसे कई सवाल लोगों ने किए। मौका था राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का, जिसमें लोगों ने खुलकर साइबर ठगी से बचने के लिए सवाल किए। साइबर पुलिस थाने के एक्सपर्ट प्रकाशचंद ने सभी सवालों के जवाब दिए।
साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि जागरूकता ही एकमात्र उपाय है जिससे साइबर ठगों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका और साइबर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन घबराएं नहीं। आपके साथ कभी साइबर ठगी हो या साइबर ठगों के चंगुल में फंस चुके हों तो सबसे पहले घर के मुखिया अथवा परिवार के सदस्यों को अवगत कराएं। तत्पश्चात साइबर पुलिस को सूचना दें। फोन पर किसी से भी ओटीपी शेयर नहीं करें। बच्चों को मोबाइल देते समय भी सावधानी रखें। खासतौर से बैंक खाते के पासवर्ड इत्यादि सुरक्षित रखें और बार-बार बदलते रहें। पुलिस के नाम से फोन पर आपको कभी कोई धमकाए तो डरने की जरूरत नहीं है। सीधे नजदीक के पुलिस थाने में संबंधित फोन नंबरों की जानकारी दें, ताकि ठगी से बच सकें।

ये रहे मौजूद

इस दौरान निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश स्वामी, विट्ठल दास बागड़ी, हरिभाई तुलसवानी, लक्ष्मणदास आडवानी, दिनेश दवे, कमल सांगानेरिया, आजादसिंह खंगारोत, रमेश सैन, अनिल शर्मा, जगदीश साहू, अमन सांसी, नरेश तुलसवानी, रमेश हेमनानी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / लोगों का सवाल : कैसे बचे साइबर ठगी से, एक्सपर्ट का जवाब : जागरूकता से ही टूटेगी ठगों की कमर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.