खुद पर हमले का राज नहीं खोल पाई पुलिस
गत दिनों रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के लिलाम्बा के निकट देर रात ट्रक से उतरते समय चोर भाग गए थे। बाद में चोरों ने पुलिस जीप को टक्कर मारी और पुलिस जीप को आग लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में चोरों का नामजद कर लिया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई। पुलिस लगातार इनको शीघ्र पकडऩे का दावा कर रही है, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे।
गत दिनों रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के लिलाम्बा के निकट देर रात ट्रक से उतरते समय चोर भाग गए थे। बाद में चोरों ने पुलिस जीप को टक्कर मारी और पुलिस जीप को आग लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में चोरों का नामजद कर लिया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई। पुलिस लगातार इनको शीघ्र पकडऩे का दावा कर रही है, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे।
लाखों की लूट नहीं खुली
पाली शहर के बापू नगर विस्तार में गत दिनों ज्वेलर्स को बंदी बनाकर लाखों रुपए के जेवरात लूटने की वारदात का कोतवाली पुलिस राजफाश नहीं कर पाई। पुलिस हवा में ही तीर मार रही है। सभी अधिकारियों ने शीघ्र राजफाश का दावा किया, लेकिन यह वारदात नहीं खुली। इसके बाद इसी इलाके में चिकित्सक महेश गुप्ता के मकान में चोरी हुई, यह वारदात भी नहीं खुली।
पाली शहर के बापू नगर विस्तार में गत दिनों ज्वेलर्स को बंदी बनाकर लाखों रुपए के जेवरात लूटने की वारदात का कोतवाली पुलिस राजफाश नहीं कर पाई। पुलिस हवा में ही तीर मार रही है। सभी अधिकारियों ने शीघ्र राजफाश का दावा किया, लेकिन यह वारदात नहीं खुली। इसके बाद इसी इलाके में चिकित्सक महेश गुप्ता के मकान में चोरी हुई, यह वारदात भी नहीं खुली।
चोरों ने हाल ही में यहां वारदातें की, दहशत
– जैतारण थाना क्षेत्र के आगेवा में छह मकानों के ताले तोड़े
– बलाड़ा गांव में चोरी
– सुमेरपुर में वृद्धा के गले से सोने की चेन लूटी
– खामल गांव में चोरियों की वारदातें
– रोहट के वायद गांव लगातार चोरियां व लूट की वारदातें
– जैतारण थाना क्षेत्र के आगेवा में छह मकानों के ताले तोड़े
– बलाड़ा गांव में चोरी
– सुमेरपुर में वृद्धा के गले से सोने की चेन लूटी
– खामल गांव में चोरियों की वारदातें
– रोहट के वायद गांव लगातार चोरियां व लूट की वारदातें
रोजगार नहीं मिले तो बढ़ेगा अपराध
कोविड सीजन के बाद अब भी रोजगार पटरी पर नहीं है। ऐसे में लगातार अपराध का ग्राफ बढऩे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस भी अलर्ट हो गई है। खासकर युवा वारदातें कर रहे हैं। इसके पीछे बेरोजगारी मुख्य वजह बताई जा रही है।
कोविड सीजन के बाद अब भी रोजगार पटरी पर नहीं है। ऐसे में लगातार अपराध का ग्राफ बढऩे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस भी अलर्ट हो गई है। खासकर युवा वारदातें कर रहे हैं। इसके पीछे बेरोजगारी मुख्य वजह बताई जा रही है।