ये समाज होंगे शोभायात्रा में शामिल
श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति, महर्षि दधिची सेवा समिति, गुर्जर गौड भवन ट्रस्ट, गुर्जर गौड ब्राहम्ण जिला सभा, गौड ब्राह्मण समाज, आदि गौड ब्राहम्ण, पालीवाल समाज, पारीक ब्राह्मण समाज, कान्यकुब्ज ब्राहम्ण समाज, औदिच्य ब्राहम्ण समाज 24 खेड़ा पाली, सिखवाल ब्राहम्ण समाज संस्था, महर्षि गौतम सूत सेवा समिति शहर पाली व हिम्मत नगर, शाकद्वीपिय मग ब्राहम्ण समाज, खाण्डल विप्र मंडल, पुष्करणा समाज विकास समिति, पाली सारस्वत ब्राहम्ण समाज, राजपुरोहित विकास समिति, मैथिली ब्राहम्ण समाज, गुजराती ब्राहम्ण समाज पाली, दक्षिण भारतीय ब्राहम्ण समाज आदि शोभायात्रा में शामिल होंगे।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति, महर्षि दधिची सेवा समिति, गुर्जर गौड भवन ट्रस्ट, गुर्जर गौड ब्राहम्ण जिला सभा, गौड ब्राह्मण समाज, आदि गौड ब्राहम्ण, पालीवाल समाज, पारीक ब्राह्मण समाज, कान्यकुब्ज ब्राहम्ण समाज, औदिच्य ब्राहम्ण समाज 24 खेड़ा पाली, सिखवाल ब्राहम्ण समाज संस्था, महर्षि गौतम सूत सेवा समिति शहर पाली व हिम्मत नगर, शाकद्वीपिय मग ब्राहम्ण समाज, खाण्डल विप्र मंडल, पुष्करणा समाज विकास समिति, पाली सारस्वत ब्राहम्ण समाज, राजपुरोहित विकास समिति, मैथिली ब्राहम्ण समाज, गुजराती ब्राहम्ण समाज पाली, दक्षिण भारतीय ब्राहम्ण समाज आदि शोभायात्रा में शामिल होंगे।
निकाला जाएगा लक्की ड्रॉ
शोभायात्रा में उपहार योजना रखी गई है। शोभायात्रा प्रारम्भ होने से अंत तक लक्की ड्रॉ एक बॉक्स में डाले जाएंगे। ड्रॉ गणेश मंदिर में खोला जाएगा। शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं एवं झांकी प्रदर्शन में भाग लेने वाले बच्चों को भी उपहार दिए जाएंगे।
शोभायात्रा में उपहार योजना रखी गई है। शोभायात्रा प्रारम्भ होने से अंत तक लक्की ड्रॉ एक बॉक्स में डाले जाएंगे। ड्रॉ गणेश मंदिर में खोला जाएगा। शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं एवं झांकी प्रदर्शन में भाग लेने वाले बच्चों को भी उपहार दिए जाएंगे।
घर-घर जाकर दिया निमंत्रण
दाधीच समाज की ओर से परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर प्रत्येक परिवार को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया गया। विभिन्न समाज की ओर से शोभायात्रा में झांकी सजाने को लेकर की जा रही तैयारियों पर चचार् की गई। इस मौके अध्यक्ष बेनीगोपाल तिवारी, सचिव शिवप्रसाद दायमा, उपाध्यक्ष महेंद्र दाधीच, विजय कुमार दाधीच, रामकरण शर्मा आदि मौजूद रहे।
दाधीच समाज की ओर से परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर प्रत्येक परिवार को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया गया। विभिन्न समाज की ओर से शोभायात्रा में झांकी सजाने को लेकर की जा रही तैयारियों पर चचार् की गई। इस मौके अध्यक्ष बेनीगोपाल तिवारी, सचिव शिवप्रसाद दायमा, उपाध्यक्ष महेंद्र दाधीच, विजय कुमार दाधीच, रामकरण शर्मा आदि मौजूद रहे।