must read : यहाँ हर माह औसतन 300 लोग आते हैं नशा छोडऩे, बुरी संगत के कारण आधे हो जाते हैं फेल 18 दिसम्बर को पाली नगर परिषद क्षेत्र, रोहट, सोजत नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की जांच की जाएगी। 19 दिसम्बर को जैतारण, मारवाड़ जंक्शन तहसील क्षेत्र के तथा 20 दिसम्बर को सुमेरपुर, बाली क्षेत्र के मरीजों की जांच चिकित्सक करेंगे तथा जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क उपकरण दिए जाएंगे।