पाली

पाली तेरापंथ कन्या मण्डल को मिला अवार्ड

कन्या मंडल अधिवेशन

पालीAug 21, 2021 / 09:22 pm

Rajeev

पाली तेरापंथ कन्या मण्डल को मिला अवार्ड

पाली. अखिल भारतीय तेरापंथ 17वां कन्या मंडल अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया गया। इसमें पाली संयोजिका अंतिमा वडेरा ने संचालन किया। पाली को स्वीट सक्सेस में तीसरा व बेस्ट कन्या मंडल में दूसरा पुरस्कार मिला। अधिवेशन में पूरे देश भर की कन्याओं ने सहभागिता निभाई। अधिवेशन में पाली से संयोजिक अंतिमा वडेरा और सह संयोजिका तृप्ति तातेड़ ने हिस्सा लिया।
उल्लास से मनाया जय गुरु ब्रज मधुकर संघ का स्नेह मिलन

पाली. जय गुरु ब्रज मधुकर संघ के सदस्यों का स्नेह मिलन समारोह भाकरी रोड स्थित केशव गोशाला परिसर में शनिवार को आयोजित किया गया। सदस्य प्रवीण धारीवाल ने बताया कि 29 अगस्त को काश्मीर प्रचारिका उमराव कंवर मसा व उम्मेद कंवर मसा की 100वीं जन्म शताब्दी धर्म, ध्यान, स्वाध्याय कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय किया गया। संघ की वरिष्ठ कार्यकारिणी के नेतृत्व में जय गुरु ब्रज मधुकर युवा मण्डल की कार्यकारिणी गठित की गई।
जिसमें सचिव अजय मेहता को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर बसंतराज मुथा, शांतिलाल बाफना, ज्ञानचंद पारख, महावीर पारख, गौतमचंद मरलेचा, गौतमचंद कांठेड़, राजेश लोढा, अशोक लूंकड़, राजेश लूंकड़ आदि मौजूद थे। जय गुरु ब्रज मधुकर युवा मण्डल की ओर से वरिष्ठ संघ की कार्यकारिणी सदस्य जवरीलाल पारख, जवरीलाल तलेसरा, कुसुमराज मुथा, प्रकाशचंद संकलेचा, भीकमचंद कांकरिया, लाभचंद लूंकड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Hindi News / Pali / पाली तेरापंथ कन्या मण्डल को मिला अवार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.